Breaking News

lucknow politics : BJP MLA विधायक बोरा सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुँचे, कई दिनों से मिल रही थीं सफाई न होने की शिकायतें

  • राजधानी के चांदगंज तथा रैदास मंदिर के आसपास के क्षेत्र में नाला चोक होने, सीवर का पानी सड़क पर बहने की स्थिति देखी
  • क्षेत्रीय भाजपा विधायक बोरा ने तत्काल समस्या का निस्तारण करने के दिये निर्देश 

लखनऊ, 10 जून। मानसून नजदीक आ गया है लेकिन नालों की सफाई नालियों की सफाई का काम बहुत सुस्त गति से चल रहा है स्थिति यह है कि जिन नालों और नालियों का कचरा निकाला गया है उसे उठाने की जहमत भी नगर निगम प्रशासन नहीं कर पा रहा नालियों के बाहर ढेर कचरे की सफाई में होने से मानसून के वक्त सारा कचरा पुनाली और नाले में जाम हो जाएगा जिससे नाले की सफाई का अभियान बेमानी साबित होगा उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी है और जगह-जगह जलभराव की शिकायतें पिछले सालों में आ रही है इसके बावजूद नगर निगम प्रशासन की कोई प्लानिंग नहीं है जहां तहां इधर-उधर थोड़ी बहुत नाली नाली की सफाई करके पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहा है लेकिन यह सफाई भी मुकम्मल नहीं हो पा रहे इन्हीं तरह की गंभीर शिकायतें मिलने के बाद उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक नीरज बोरा ने क्षेत्र का दौरा किया और हकीकत देखी।

जगह-जगह नालों की सफाई के कचरा बाहर रहने और कहीं -कहीं सफाई बिल्कुल न होने से नाराज नीरज वोरा ने नगर निगम और संबंधित अधिकारियों को  जल्द जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा ने  शुक्रवार को स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। राजधानी के चांदगंज तथा रैदास मंदिर के आसपास के क्षेत्र में नाला चोक होने, सीवर का पानी सड़क पर बहने की स्थिति देखी और सफाई व्यवस्था असंतोषजनक पायी।

निरीक्षण के दौरान भाजपा उत्तर मंडल तीन के अध्यक्ष सुदर्शन कटियार, अलीगंज वार्ड के पार्षद पृथ्वी गुप्ता, विवेकानंदपुरी वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि सुनील शंखधर व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। वहीं मौके पर नगर निगम जोन तीन के अधिशासी अभियंता पुनीत ओझा समेत संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को क्षेत्रीय विधायक ने  तत्काल समस्या का निस्तारण सुनिश्चित कराने की बात कही।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech