- स्वदेशी खेलों में गुट्टक, घोड़ा जमाल खाय, गेंद ताड़ी, गुल्ली डंडा, रुमाल झपट्टा, लूडो, सतौलिया, स्पिनिंग टॉप(लट्टू) जैसे परंपरागत भारतीय खेल शामिल है
लखनऊ, 7 जून चौक स्थित खुन खुन जी पीजी कॉलेज लखनऊ (khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow) में स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश नॉन ओलंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एके सक्सेना व खुन खुन जी गर्ल्स पी जी कॉलेज लखनऊ की प्राचार्या डॉ अंशु केडिया ( professor Anshu Kedia Principal Khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) के साथ एक MOU पर हस्ताक्षर किया गया।
lu news in hindi : प्राचार्या डॉ अंशु केडिया ( professor Anshu Kedia Principal Khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) ने बताया कि स्वदेशी खेलों में गुट्टक, घोड़ा जमाल खाय, गेंद ताड़ी, गुल्ली डंडा, रुमाल झपट्टा, लूडो, सतौलिया, स्पिनिंग टॉप(लट्टू) जैसे परंपरागत भारतीय खेल शामिल है।
डॉ अंशु केडिया के बताया कि नवंबर/ दिसंबर 2023 में परंपरागत व भूले बिसरे खेलों की अंतर्महाविद्यालयीय चैंपियनशिप खुनखुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज (khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow) व यू पी नॉन ओलंपिक एसोसिएशन के मध्य कराए जाने पर सहमति बनी है, जिसके माध्यम से भूले बिसरे खेलों जिनसे लोग अपना बचपन याद करते हैं को आजकल के डिजिटल दुनिया की पीढ़ी के बीच पहुंचाया जा सकेगा l