Breaking News

Bilaspur education news : G -20 जनभागीदारी पखवाड़ा में एफएलएन आधारित गतिविधि का आयोजन, शिक्षक कलेश्वर ने बच्चों से की चर्चा

बिलासपुर, 7 जून।campussamachar.com, जनभागीदारी कार्यक्रम ज़ी-20 एनईवी और #एफएलएन के विषय में विभिन्न हितधारकों के बीच जागरूकता और गर्व की भावना पैदा करने के संदर्भ में 1 से 15 जून , 2023 तक कार्यशालों, प्रदर्शनियों, सेमिनारों और सम्मेलन सहित अनेक गतिविधियों की योजना बनाई गई है। यह कार्यक्रम व्यापक रूप में जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को शामिल करके राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत तथा स्कूल स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य (Chhattigarh) में भी 15 जून तक पहले सभी स्कूलों, संकुलों, विकास खण्ड एवम् जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियों हेतु जनभागीदारी पखवाड़ा का आयोजन राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा रायपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं।

Bilaspur education news : इसी कड़ी में आज 7 जून को बिलासपुर जिले के शिक्षक कलेश्वर साहू द्वारा सीखने के अवसर अंतर्गत स्कूल के परिवेश के भ्रमण व चर्चा- नदी, तालाब, पेड़-पौधे, खेती स्थानीय हुनर, भवन, पशु -पक्षी गौठान आदि का भ्रमण कराते समय हुए इन सभी के बारे में बच्चों को विस्तार से बताते हुए अनुभव आधारित शिक्षण दिए गए जिसे बच्चें बड़े रोचकता व उत्साहपूर्वक सुने व सीखे। जिसमें शिक्षक, बच्चों व नागरिकों की भागीदारी रही।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech