- लगभग ढाई घंटे चली वार्ता में शिक्षक हित के तमाम मसलों( ज्ञापन संलग्न) पर सार्थक वार्ता हुई।
- अध्यक्ष जी ने समस्यायों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करने की बात की।
प्रयागराज/लखनऊ, 6 जून । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ (FUPUCTA – फुपुक्टा ) के पदाधिकारियों ने आज 6 जून 2023 को उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों की लंबे समय से निदेशालय स्तर पर लंबित अनेक मांगो और समस्याओं को लेकर उच्च शिक्षा निदेशक ब्रह्मदेव से मुलाकात की। इन पदाधिकारियों के उच्च शिक्षा निदेशक को बताया कि इन सभी मांगों को लेकर 21 दिसंबर 2022 को निदेशालय पर जब एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया था तब तत्कालीन निदेशक उच्च शिक्षा ने मांगों को समयबद्ध रूप से निराकृत करने का आश्वासन भी दिया था लेकिन लंबे समय से मांगों को पूरा नहीं किया जा सका है और समस्याएं जस की तस है।
# FUPUCTA : इन्हीं मांगों को लेकर के उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ (फुपुक्टा ) के अध्यक्ष डाक्टर वीरेंद्र सिंह चौहान और महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने उच्च शिक्षा निदेशक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज को चर्चा के उपरांत ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से 18 मांगों को शामिल किया गया है। इनमें सबसे प्रमुख मांग कैरियर एडवांसमेंट योजना के अंतर्गत वेतन निर्धारण की वर्तमान जटिल प्रक्रिया को तत्काल समाप्त कर पुरानी प्रक्रिया को पुनः बहाल किया जाना है, ज्ञातव्य हो कि संगठन कि ओर से इस संदर्भ में उच्च शिक्षा निदेशक को दो पत्र भी दिए जा चुके हैं ।
UP teachers news : FUPUCTA की दूसरी मांग पुस्तकालय संवर्ग के शिक्षक की पदोन्नति एवं संवर्ग निर्धारण में आ रहे अवरोधों को दूर करते हुए शासनादेशों एवं माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुक्रम में संवर्ग निर्धारित की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने की मांग की गई है। तीसरी मांग 2015 में सृजित किए गए पदों का सशक्तिकरण भी हो चुका है लेकिन इनके स्थायीकरण की दिशा में अभी तक कोई प्रगति नहीं की गई है, इसलिए अभिलंब स्थायीकरण किया जाए। इसी प्रकार विगत सरकार ने ही पीएचडी इंक्रीमेंट देने की घोषणा कर दी थी और स्वीकृति भी हो गई लेकिन अब टीके उसे अविलंब लागू किया जाए।
teachers news : FUPUCTA के पदाधिकारियों ने उच्च शिक्षा निदेशक को बताया की सेमेस्टर प्रणाली लागू होने के कारण एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र देने में प्रबंधन द्वारा किए जा रहे मनमाने पन के कारण शिक्षकों को एक स्थानांतरण में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सेमेस्टर प्रणाली को समाप्त कर स्थानांतरण को ऑनलाइन किया जाए तथा आवश्यक सेवा की अवधि को अधिकतम 1 वर्ष और पूरे कार्यकाल में दो बार स्थानांतरण की व्यवस्था को लागू किया जाए। उच्च शिक्षा निदेशालय में सिटीजन चार्टर का कठोरतम से अनुपालन सुनिश्चित करने और सभी मंडल मुख्यालयों पर क्षेत्रीय कार्यालय खोले जाने की मांग की गई है। संगठन के पदाधिकारियों ने उच्च शिक्षा निदेशक से अपेक्षा की है कि इन मांगों को तत्काल पूरा कर लिया जाएगाआज दिनांक 06 जून 2023 को फुपुक्टा का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष डा वीरेंद्र सिंह चौहान एवं महामंत्री प्रो प्रदीप सिंह के नेतृत्व में निदेशक उच्च शिक्षा प्रो ब्रह्मदेव से मिला।
चर्चा करने में यह पदाधिकारी रहे शामिल
hindi news : FUPUCTA के प्रतिनिधिमंडल में फुपुक्टा संयुक्त सचिव डा गंगेश दीक्षित, डा विनीता दूबे, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो राहुल सिंह, महामंत्री शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष जे पी सिंह, प्रयागराज राज्य विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष डा एस पी सिंह, प्रणव ओझा विद्यांत कॉलेज लखनऊ शिक्षक इकाई के महामंत्री डा श्रवण गुप्ता, शिया कॉलेज लखनऊ के डा अमित राय, बैसवारा कॉलेज, रायबरेली इकाई के कोषाध्यक्ष डा अतुल सिंह, डोभी जौनपुर से डा अनिल सिंह, आर्य कन्या,हरदोई की प्रो उमा रानी श्रीवास्तव, कुशीनगर कॉलेज से प्रो राजेश सिंह मौजूद रहे।
क्लिक करके देखें क्या ज्ञापन रखी गईं मांगें