- कार्य परिषद की मंजूरी मिलते ही कालेजों में इन कोर्स में प्रवेश शुरू हो जाएंगे
लखनऊ, 3 जून। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University ) में आठ जून 2023 को प्रस्तावित कार्यपरिषद (EC meeting) की बैठक में 100 से ज्यादा कॉलेजों में शुरू होने वाले नए कोर्स सहित कई प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। बैठक में विश्वविद्यालय और कालेजों से जुड़े कई और मुद्दे भी चर्चा के लिए तय किए गए हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University ) से जुड़े 100 से ज्यादा महाविद्यालयों में नए कोर्स सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर 8 जून को मुहर लगनी है। विश्वविद्यालय (Lucknow University ) से संबद्ध पांचों जिलों लखीमपुर, सीतापुर, रायबरेली, हरदोई व लखनऊ के 100 से अधिक कालेजों ने नए पाठ्यक्रम शुरू कराए जाने की अनुमति मांगी है , इनके आवेदन के आधार पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्यापन करवाने के साथ ही अनापत्ति प्रमाणपत्र (noc)जारी कर दिया है। अगर 8 जून को कार्यपरिषद की मंजूरी मिलती है तो इसी सत्र से इन नए कोर्सों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
लखनऊ के इन कालेजों में शुरू हो सकते हैं नए कोर्स
शिया पीजी कॉलेज, कालीचरण पीजी कॉलेज , अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, सुभाष चंद्र बोस राजकीय कन्या महाविद्यालय।