- सभी नवनियुक्त शासकीय अधिवक्ताओं को प्रतीक चिन्ह देकर व माल्यार्पण कर तथा रामचरित मानस भेंट कर स्वागत वंदन व अभिनन्दन किया गया।
लखनऊ , 3 जून । campussamachar.com, महामना मालवीय मिशन (विधि प्रकोष्ठ) के तत्वावधान में 2 जून 2023 को महामना मालवीय इंटर कॉलेज गोमतीनगर के सभागार में उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ ने नव नियुक्त #अपर महाधिवक्ता और स्थाई #शासकीय अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासचिव के०के शुक्ल ने की।
lucknow news : संगठन के अध्यक्ष न्यायाधीश दीनानाथ श्रीवास्तव (सेनि) व लखनऊ मालवीय मिशन के पदाधिकारियों ने अपर महाधिवक्ता विमल श्रीवास्तव , स्थाई अधिवक्ता भारत सरकार (बहराइच) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट , स्थाई अधिवक्ता उत्तरप्रदेश सरकार डॉ उदयवीर सिंह व स्थाई अधिवक्ता उत्तरप्रदेश सरकार कुमार सम्भव समेत संगठन से जुड़े सभी नवनियुक्त शासकीय अधिवक्ताओं को प्रतीक चिन्ह देकर व माल्यार्पण कर तथा रामचरित मानस भेंट कर स्वागत वंदन व अभिनन्दन किया गया। राष्ट्रीय सचिव आर०के वर्मा समेत संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। शोषित दलित व वंचित समाज को निःशुल्क त्वरित न्याय दिलाने का सामुहिक संकल्प लिया गया।