- बच्चे संस्कारवान हों और नशे के दुष्परिणाम को समझें तो इसकी गिरफ्त से बच सकते हैं : आयुषी शुक्ला
- बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती नगर लखनऊ में विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन
लखनऊ, 1 जून 2023 । campussamachar.com, हमने विकसित और सभ्य होने के साथ-साथ नशे के भी नए-नए तरीके खोजें हैं और पैसे के लोभी लोगों ने नई पीढ़ी को नशे के क्षेत्र में आने के लिए लक्ष्य किया है। पर यदि बच्चे संस्कारवान हों या अपने माता-पिता से अपने साथ हुई हर घटना को साझा कर सकें और नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक हों तो नशे की गिरफ्त से बच सकते हैं।
campus news : इसी विचार को दृढ़ता से छात्राओं के मन में बैठाने के लिए बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती नगर लखनऊ ( BALIKA VIDYALAYA INTER COLLEGE MOTINAGAR LUCKNOW ) में 31 मई 2023 को होप इनीशिएटिव संस्था के सौजन्य से विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने छात्राओं को विविध ऑनलाइन ग्रुप के माध्यम से तंबाकू के प्रयोग से होने वाली खतरनाक बीमारियों से अवगत कराया।
UP education news : साथ ही उन्हें यह जानकारी दी कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस की इस वर्ष की थीम है- हमें भोजन की आवश्यकता है, तंबाकू की नहीं। इसका तात्पर्य यह है कि पौष्टिक भोजन हमारे शरीर को स्वस्थ और सुरक्षित रखता है जबकि तंबाकू का प्रयोग हमारे शरीर को दीमक की तरह खा कर नष्ट कर देता है। अतः छात्राओं को स्वयं तो इस बात के लिए जागरूक रहना ही है कि तंबाकू का प्रयोग मनुष्य के लिए जानलेवा होता है औरों को भी जागरूक रखना है। लोगों को बताना है कि इसके सेवन से लोगों के मुंह, गले और आहार नली में कैंसर आदि की खतरनाक बीमारियां हो जाती है जिनसे बचना असंभव होता है। इनके लक्षण भी हम लोगों को इतनी देर से दिखते हैं कि तब तक सब कुछ नियंत्रण के बाहर हो चुका होता है। छात्राओं को दायित्वबोध कराया गया कि वे अपने घर, परिवार और आस-पड़ोस को भी इससे होने वाली बीमारियों से बचाएं।
education news : प्रधानाचार्य ने कहा कि यदि बच्चों को घर में स्वस्थ मनोरंजन उपलब्ध कराया जाए विविध सांस्कृतिक विधाओं से उनके सरोकार मजबूत किए जाएं और माता-पिता उनको समुचित समय दें तो भी नशे के कुएं में गिरने से उन्हें बचाया जा सकता है। इसके पश्चात छात्राओं ने ऑनलाइन पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके उसकी फोटो लेकर ग्रुप पर भेजी। प्रतिभाग करने वाली सभी छात्राओं को होप इनीशिएटिव संस्था की प्रोग्राम मैनेजर श्रीमती आयुषी शुक्ला ने इस नेक और जीवन रक्षक प्रयास में साथ आने के लिए बधाई दी। विद्यालय में चल रहे ग्रीष्मावकाश के उपरांत इन समस्त प्रतिभागियों को संस्था द्वारा सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया जाएगा।