- लुआक्टा का आरोप-बिना कोर्स पूरा कराए छात्रों की परीक्षा कराने जा रहा लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन
- लुआक्टा कार्यकारिणी की आज 31 मई 2023 को आनलाइन आहूत बैठक में लिए गए फैसले
लखनऊ, 31 मई । campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) ने आज लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन (lucknow university ) के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए मीटिंग में बड़ा फैसला लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन (lucknow university ) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लुआक्टा कार्यकारिणी की आज 31 मई 2023 को आनलाइन बैठक आहूत हुई और इसमें लुआक्टा द्वारा निर्णय लिया गया कि परीक्षा कार्यों में असहयोग करने और पेपर सेटिंग एवं परीक्षा संबंधी आदि कार्यों से शिक्षक अपने को अलग रखेंगे।
#लुआक्टा के अध्यक्ष डाक्टर मनोज पांडेय और महामंत्री डाक्टर अंशु केडिया ने बैठक में कहा कि सभी शिक्षक अवगत है कि नई शिक्षा नीति 2020 (NEP2020) भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण शिक्षा नीति है ओर इसे लागू कराने के लिए प्रदेश सरकार शिक्षक, छात्र एवं सभी हितग्राही अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं लेकिन लखनऊ विश्वविद्यालय (lucknow university ) द्वारा इस शिक्षा नीति का मखौल उड़ाया जा रहा है। इसे अपनाने में सबसे आगे दिखाने वाला लखनऊ विश्वविद्यालय वास्तविक रूप मे इसका मखौल उड़ाने में लगा है।
#लुआक्टा के नेताओं के अनुसार लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन (lucknow university ) की शिक्षा, छात्र, शिक्षक एवं महाविद्यालयों के प्रति बढ़ती शोषणकारी नीतियों, NEP का सही क्रियान्वयन न करने के विरोध में #लुआक्टा द्वारा जारी आंदोलन के क्रम में आज आहूत कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। सभी सदस्यों द्वारा बिना कोर्स पूरा कराए छात्रों की परीक्षा कराने की लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन के फरमान का विरोध किया गया तथा परीक्षा तिथि बढाए जाने का आग्रह किया गया। कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय प्रशासन के तुगलकी फ़रमान का लुआक्टा विरोध करेगा एवं पेपर सेटिंग आदि कार्यों में असहयोग करेगा।
lucknow university : सूच्य है कि पूर्व सेमेस्टर में जहां विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा की तैयारी में लापरवाही करते हुए 3 माह की जगह 7 माह बाद परीक्षा करायी और अभी भी सभी विषयों में रिजल्ट जारी नहीं हुए है, वहीं दूसरी तरफ नियमतः 90 दिन का समय भी नहीं दिया जा रहा है। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए भी पर्याप्त समय नहीं दिया जा रहा है और यह भी अवगत कराना समीचीन होगा कि राजकीय महाविद्यालयों में 21 मई 2023 से अवकाश घोषित किया जा चुका है।ऐसे में स्पष्ट है लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन (lucknow university ) को न छात्रों की पढ़ाई की चिंता है न ही उनके परिणाम की । इसलिए 20 जून 2023 से परीक्षा कार्यक्रम जारी करने का कार्यकारिणी सदस्यों ने पुरजोर विरोध किया और प्रस्ताव पारित हुआ लुआक्टा का असहयोग आंदोलन करेगा ।
lucknow university news : लुआक्टा के नेताओं ने बताया कि सभी कॉलेज शिक्षक पेपर सेटिंग से अपने आपको अलग रखेंगे । लुआक्टा अपनी समस्त मांगों क्रीड़ा परिषद का पुनर्गठन, अर्थशास्त्र विभाग की मनमानी, प्रतिकर अवकाश,शिक्षक कल्याण कोष में 80:20 अनुपात, LURN के अंतर्गत कॉलेज स्टूडेंट से 100/ लिया जाना केंद्रीयकृत प्रवेश परीक्षा के नाम पर 50000/ की उगाही और अभिभावक, छात्र सभी को भ्रम में रखना, अशासकीय अनुदानित महाविद्यालयों को स्ववित्त पोषित परीक्षाओं का भी केंद्र बनाना, परीक्षा संबंधी भुगतान के लिए बार बार विश्वविद्यालय चक्कर लगवाना, वोकेशनल कोर्स का मज़ाक बनाना, बिभिन्न कमेटियों में कुछ ही लोगों को उपकृत करके अपना गुणगान कराना एवं महाविद्यालय शिक्षको को उनके अनुपात में प्रतिनिधित्व न प्रदान करना आदि मांगों पर पहले से ही आंदोलन जारी है।
lucknow news : लुआक्टा की बैठक मे यह भी निर्णय लिया गया कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन (lucknow university ) छात्र हित मे परीक्षा तिथि नहीं बदलता है तो आंदोलन की अग्रिम रणनीति बनाने के लिए पुनः बैठक की जाएगी जिसमें राजभवन मार्च एवं गिरफ्तारियां आदि जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं । लुआक्टा अपेक्षा करती है कुलपति द्वारा समस्या के समाधान में संवेदनशीलता दिखाई जाएगी।