लखनऊ 31 मई .campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय (lucknow university ) से संबद्ध खुनखुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज (khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow) की ऊर्जावान प्राचार्य प्रोफ़ेसर अंशु केडिया कॉलेज की छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए उनमें कौशल दक्षता का विकास और अन्य विश्वविद्यालयों- कॉलेजों के साथ शैक्षिक आदान-प्रदान करना सबसे अहम है । हाल ही में उन्होंने एक टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट से भी MOU साइन किया है।
#campussamachar, आज इसी क्रम में प्राचार्य प्रोफ़ेसर अंशु केडिया ने राजधानी लखनऊ के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ MOU साइन किया है। प्रोफेसर अंशु केडिया प्राचार्य खुनखुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज लखनऊ (khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow) ने बताया यह MOU फैकेल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम और स्किल डेवलपमेंट को एक नई दिशा मिलेगी और आने वाले दिनों में और अधिक प्रयास करके नामचीन शैक्षिक संस्थाओं से MOU करने का सिलसिला जारी रहेगा।