लखनऊ, 29 मई. campussamachar.com, राजधानी लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल शहर की समस्याओं को दूर करने के लिए गंभीर प्रयास शुरू कर दिये हैं। वे न केवाल शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहीं है अपितु समयाओं के निराकरण के लिए संबन्धित अधिकारियों को निर्देश भी दे रहीं हैं । इसी क्रम में आज मेयर सुषमा खर्कवाल ने पुराने लखनऊ में निरीक्षण के समय लोगों की समस्याओं को सुना । इस दौरान चौक पार्षद अनुराग मिश्रा ने भी बड़ी काली जी मंदिर के आसपास की समस्याओं से अवगत कराया। यहाँ के व्यापारियों ने भी समस्याओं को लेकर चर्चा की।
गौरतलब है कि शपथ ग्रहण के बाद से ही #मेयर सुषमा खर्कवाल अपनी टीम के साथ शहर की समस्याओं को दूर करने के लिए तेजी से प्रयास करती दिख रही हैं।