- 26 मई को लुआक्टा कार्यकारिणी की बैठक आहूत की जाएगी। बैठक के माध्यम से विश्वविद्यालय के प्रशासन के रुख को देखते हुए द्वितीय चरण की अग्रिम रणनीति तय की जाएगी ।
लखनऊ, 23 मई । campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय (lucknow university ) से संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों और छात्रों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर #लुआक्टा द्वारा 20 मई 2023 से शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना आज 23 मई 2023 को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी से वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया।
लुआक्टा नेताओं के मुताबिक उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने उनकी मांगों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन देने के साथ ही धरना स्थगित करने के लिए कहा था और इसी आश्वासन पर नेताओं ने धरना स्थगित कर दिया है । #लुआक्टा नेताओं का कहना है कि आंदोलन स्थगित किया गया है लेकिन शिक्षक पेपर सेटिंग, मूल्यांकन, इंटरनल असेसमेंट एवं मिड सेमेस्टर एग्जाम सहित विभिन्न कार्यो से विरत रहेंगे ।
lucknow news : आंदोलन की अगली रणनीति तय करने के लिए 26 मई 2023 को # लुआक्टा कार्यसमिति की बैठक आहूत की गई है। बैठक में पूरे आंदोलन के निर्णय एवं उत्पन्न स्थितियों पर विचार करने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी । लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे एवं महामंत्री अंशु केडिया ने बताया कि 20 मई से शुरू हुए धरने में सभी कॉलेज शिक्षकों का अभूतपूर्व सहयोग मिला है और यही कारण है कि विश्वविद्यालय प्रशासन (lucknow university ) धरने को लेकर शिक्षकों के बीच भ्रम जाल फैलाने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसे सफलता नहीं मिली ।
lucknow university news : लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय और महामंत्री डॉ. अंशु केडिया ने बताया अवकाश, क्रीड़ा परिषद शिक्षक कल्याण कोष, अकादमिक समितियों में महाविद्यालय शिक्षकों का प्रतिनिधित्व, अर्थशास्त्र विभाग द्वारा पीएचडी अध्यादेश का अनुपालन न किया जाना, स्ववित्त पोषित शिक्षकों को 12 महीने वेतन दिए जाने की मांग आदि मुद्दों पर विश्वविद्यालय प्रशासन की हठधर्मिता को लेकर लुआक्टा का 20 मई से 23 मई तक विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में 24 घंटे का धरना जारी रहा ।
lucknow university news : लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय और महामंत्री डॉ. अंशु केडिया ने आगे बताया कि आज 23 मई को लुआक्टा प्रतिनिधि मंडल की प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी से विस्तृत वार्ता हुई एवं दोनों ने माना कि लुआक्टा द्वारा उठाए गए मुद्दे आवश्यक हैं एवं लखनऊ विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं छात्र सभी के हित मे हैं, जिन पर क्रियान्वयन जरूरी है । दोनों माननीयों द्वारा उच्च स्तरीय वार्ता का आश्वासन देते हुए लुआक्टा से धरना स्थगित करने के लिए आग्रह किया गया । लुआक्टा द्वारा सरकार के स्तर पर आश्वासन को संज्ञान में लेते हुए धरने के प्रथम चरण को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। परंतु सभी शिक्षक परीक्षा से संबंधित सभी गतिविधियों जैसे पेपर सेटिंग, मूल्यांकन, इंटरनल असेसमेंट एवं मिड सेमेस्टर एग्जाम आदि से अपने को अलग रखेंगे । 26 मई 2023 को लुआक्टा कार्यकारिणी की बैठक आहूत की जाएगी। बैठक के माध्यम से विश्वविद्यालय के प्रशासन के रुख को देखते हुए द्वितीय चरण की अग्रिम रणनीति तय की जाएगी ।