Breaking News

bilaspur education news : जनपद प्राथमिक शाला अंग्रेजी माध्यम बिल्हा में समर कैंप का समापन, शिक्षकों ने मेहनत से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा बाहर निकाली तो खिल उठे उनके चेहरे

  • कैंप में बच्चों ने विभिन्न रचनात्मक कलाओं को जैसे पेंटिंग, मेहंदी, आर्ट एंड क्रॉफ्ट, आत्मरक्षा के गुण, कबाड़ से जुगाड़, मिट्टी के मूर्ति-खिलौने, बनाना आदि के माध्यम से बच्चों ने सीखा।
  • विकासखंड स्तरीय समर कैंप का समापन
  • मुख्य अतिथि ने प्रदान किए  प्रमाण -पत्र 

बिलासपुर, 21 मई । campussamachar,  जनपद प्राथमिक शाला अंग्रेजी माध्यम बिल्हा, संकुल कन्या बिल्हा में छः दिवसीय विकासखंड स्तरीय समर कैंप का समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री देवी चंद्राकर बीआरसी बिल्हा अध्यक्षता,साधराम मरकाम प्रधान पाठक जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा अंग्रेजी माध्यम, विशिष्ट अतिथि  राकेश शुक्ला शैक्षिक समन्वयक दगौरी के उपस्थिति में हुआ। छह दिनों में प्रत्येक दिवस बच्चों के मानसिक विकास हेतु विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया । इसका सकारात्मक  असर देखने को मिला और बच्चे भी काफी खुश रहे।

bilaspur education news : कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री देवी चंद्राकर ने कहा कि अपने बच्चों को ग्रीष्मकालीन अवकाश पर ऐसा माहौल दिया जाए कि घर जाकर अपनी प्रतिभा को और साकार रूप दे सकें । इस समर कैंप में बच्चों के अंदर की कला को निखारा गया जिससे मूलभूत साक्षरता भाषाई एवं संख्यात्मक ज्ञान की प्राप्ति हो सके। कैंप में बच्चों ने विभिन्न रचनात्मक कलाओं को जैसे पेंटिंग, मेहंदी, आर्ट एंड क्रॉफ्ट, आत्मरक्षा के गुण, कबाड़ से जुगाड़, मिट्टी के मूर्ति-खिलौने, बनाना आदि के माध्यम से बच्चों ने सीखा।  इस समर कैंप में भाग लेने वाले सभी छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण -पत्र से सम्मानित किया गया


bilaspur news : इस समर कैंप में सुश्री ओमकुमारी साहू मेहंदी, तुकाराम साहू मिट्टी से मूर्ति, खिलौना, पेंटिंग एवं ड्राईंग, चैतराम साहू कराटे व आत्म सुरक्षा, ग्लैडिस नायडू कबाड़ से जुगाड़, दीपिका श्रीवास्तव आर्ट एंड क्रॉफ्ट, कलेश्वर साहू कबाड़ से जुगाड़ से खिलौना बनाना, विशेष सहयोग सुश्री चित्रांग्धा मरावी सहायक प्राध्यापक श्री अग्रसेन महाविद्यालय बिल्हा द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण की विशेषता यह रही कि बच्चों के साथ-साथ अभिभावक पालक एवं समुदाय के लोग भी सहयोग दिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं संयोजन करने में शिक्षक कलेश्वर साहू जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा का विशेष योगदान रहा । मंच का संचालन केशव कुमार वर्मा शैक्षिक समन्वयक कन्या बिल्हा द्वारा किया व आभार व्यक्त कलेश्वर साहू द्वारा व्यक्त किया गया।

ये  रहे उपस्थित

summer camp : आज के इस कार्यक्रम में  रेशम लाल बांधे प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला भैसबोड, उपेंद्र कुमार ऐलान प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला मोहभट्ठा, रमेश मरकाम व्याख्याता शा. हाईस्कूल कोहरौदा,  वंदना जांगड़े, तुकाराम साहू, रामायण कुमार गेंदले व पालक गण उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech