लखनऊ, 20 मई। campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन (Lucknow University ) के खिलाफ अपनी प्रमुख मांगों को लेकर मोर्चा खोल चुके लखनऊ विश्वविद्यालय संबद्ध डिग्री कॉलेज शिक्षक संघ (लुआक्टा ) का धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा। विश्वविद्यालय प्रशासन के रुख से शिक्षकों में भारी नाराजगी है। शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन अधिकारी धरना स्थल पर गए थे लेकिन समाधान नहीं निकला था, क्योंकि इस अधिकारी पर ही आरोप लगाए गए हैं।
LU news : शनिवार को दोपहर से धरना शुरू हुआ था और इसमें न केवल राजधानी लखनऊ बल्कि हरदोई सीतापुर, लखीमपुर और रायबरेली सेम कई जिलों से भी बड़ी संख्या में शिक्षक धरना में शामिल होने के लिए पहुंचे थे । जब विश्वविद्यालय प्रशासन का रुख सकारात्मक नहीं रहा तो रात भर शिक्षक धरना जारी रहा और लुआक्टा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शिक्षकों को संबोधित किया । विश्वविद्यालय (Lucknow University ) के अधिकारियों द्वारा ध्यान न दिए जाने से शिक्षकों में काफी नाराजगी दिख रही है । शिक्षकों ने धरना स्थल पर एकजुटता दिखाते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय (Lucknow University ) के कतिपय अधिकारी शिक्षकों की समस्याओं और उनकी मांगों को न केवल अनदेखा कर रहे हैं बल्कि तरह- तरह से अपमानित भी कर रहे हैं ।
Lucknow University news : विश्वविद्यालय (Lucknow University ) का रुख अड़ियल बना हुआ है और शिक्षकों ने भी आरपार की लड़ाई शुरू करते हुए एक दिवसीय धरने को अनिश्चितकालीन धरने में तब्दील करने की घोषणा कर दी।यही कारण है कि आज दूसरे दिन रविवार को भी धरना जारी है और प्रशासन के खिलाफ लगातार नाराजगी बढ़ती जा रही है ।
लुआक्टा की प्रमुख मांगें
1. यूजीसी नियमानुसार ग्रीष्मवकाश अवकाश
2. अर्थशास्त्र विभाग की मनमानी का विरोध
3. क्रीड़ा परिषद का लोकतांत्रिक गठन एवं नियमावली का न होना
4. समस्त अकादमिक कमेटियों में महाविद्यालय के समस्त आचार्यों का प्रतिनिधित्व
5. परीक्षा संबंधित समस्त भुगतान पर त्वरित कार्यवाही
6. प्रतिकर अवकाश का परिभाषित न किया जाना.
7. मूल्यांकन कार्य में सम्मिलित बाहर के जिलों के शिक्षकों के आवास और यात्रा व्यय का न दिया जाना
8. शिक्षक कल्याण कोष में चारों जिले जुड़ने के बाद 80:20 के अनुपात का पालन किया जाने की मांग
9. अनुदानित अशासकीय महाविद्यालयों को स्ववित्त पोषित महाविद्यालयों का परिक्षा केंद्र बनाने का विरोध
10. प्रत्येक गतिविघियों में महाविद्यालयों के अर्थिक शोषण का विरोध
11.लखनऊ विश्वविद्यालय से सह्युक्त चारो जिलों के शिक्षको को मूल्यांकन कार्य सम्पादित करने हेतु आवास का निर्माण