- प्रधान पाठिका निशा अवस्थी बच्चों को सुनाती हैं कहानियाँ
- आज शैक्षिक समन्वयक ओम प्रकाश वर्मा द्वारा बच्चों को योगाभ्यास कराया गया
बिलासपुर, 19 मई . campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला जलसो में समर कैंप चल रहा है। शाला की प्रधान पाठिका निशा अवस्थी के मार्गदर्शन में सभी प्रकार की गतिविधियां हो रही है। वे खुद बच्चों को कहानी सुनाती हैं और बच्चों की माताओं को शिक्षा का महत्व बताती हैं ताकि बच्चे नियमित रूप से स्कूल आते रहें।
Bilaspur news :कैंप में यहाँ बच्चों को प्रतिदिन तरह तरह की गतिविधियां कराई जा रही हैं। कल गुरुवार 18 मई को कैंप का पांचवा दिन था, जहां विषयवस्तु का टॉपिक कबाड़ से जुगाड़ था । यहां बच्चों को शादी के कार्ड, गत्ते, पुट्टे, पानी के बॉटल , आइसक्रीम स्टिक, तेल के डिब्बे आदि से विभिन्न प्रकार के फूल, हाथी, गुलदस्ता,झूमर, ,पेन, पेंसिल स्टैंड और घर बनाना सिखाया गया।
इसी प्रकार आज 19 मई 2023 को समर कैंप का छठवां दिन था। आज का टॉपिक योगाभ्यास, रोल प्ले, खो खो था । आज शैक्षिक समन्वयक ओम प्रकाश वर्मा द्वारा बच्चों को योगाभ्यास कराया गया। सभी बच्चों ने खो खो खेला, विभिन्न भूमिकाओं को निभा कर बहुत मस्ती किया।