Breaking News

CG Politics : CGPSC के नतीजों पर कांग्रेस-बीजेपी बंद करे राजनीति, अनियमितताओं की हो जांच: कोमल हुपेंडी, देखें VIDEO

  • प्रदेश के 33 जिलों में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की जांच की मांग: कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आप

रायपुर, 19 मई । campussamachar.com, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग-2021 के परिणामों में अनियमितताओं को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने आज, शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेश सरकार पर निशाना साधा ।

raipur news : पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के नेता CGPSC को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी के शासन काल 2018 में हुए सीजीपीएसी चयन परीक्षा की सूची जारी करके अनियमितता का आरोप लगा रही है। अगर आप यह मानते हैं कि रमन सरकार में अनियमितताएं हुईं हैं और कांग्रेस के नेताओं को इसकी जानकारी है तो उसकी भी जांच कराई जाए। क्योंकि वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है। साथ ही 2021 के चयन प्रक्रिया में जो गड़बड़ी हुई है, उसकी भी जांच कराई जाए।

CG Politics :  कोमल हुपेंडी ने जारी परीक्षा परिणाम को लेकर भूपेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा यह गंभीर मामला है। जिन छात्र-छात्राओं ने मेहनत किया उनके सपनों पर रसूखदारों ने अपने पैसों के बल पर पानी फेर दिया।

#CGPSC : आप’ प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि CGPSC-2021 के परीक्षा परिणाम में अनियमितताओं को लेकर आज प्रदेश के सभी 33 जिलों में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। यदि गड़बड़ी की जांच नहीं कराई जाती है तो पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर भूपेश सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech