- कल्पना अवस्थी अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा की ज़िम्मेदारी दी गई है।
लखनऊ, 19 मई । campussamachar.com, आज राज्य सरकार ने कई वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए । इनमे अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा सुधीर एम. बोबडे अपर मुख्य सचिव राज्यपाल नियुक्त किये गए हैं जबकि देवीपाटन मंडल के कमिश्नर महेंद्र प्रसाद अग्रवाल को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा पद पर भेजा गया है।
UP IAS Transfer : योगेश्वर राम मिश्रा को बस्ती से देवीपाटन मंडल के कमिश्नर पद पर भेजा गया है। बहराइच के डीएम दिनेश चंद्र को डीएम सहारनपुर पद पर और मोनिका को डीएम बहराइच नियुक्त किया गया है , जबकि कल्पना अवस्थी अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा की ज़िम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार कमिश्नर सहारनपुर लोकेश एम को बस्ती कमिश्नर बनाया गया है ।