Breaking News

UP education news : माध्यमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन की बहाली सहित कई मांगों को लेकर 15 जुलाई को सभी DIOS कार्यालयों में करेगा धरना-प्रदर्शन

 

  • उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी में आगरा एवं अलीगढ मण्डल के निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत और सम्मान समारोह

लखनऊ, 19 मई। campussamachar.com,  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी में आगरा एवं अलीगढ मण्डल के निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत और सम्मान समारोह 17 मई 2023 को बैप्टिस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल आगरा में संपन्न हुआ । समारोह की अध्यक्षता आगरा मण्डल के मण्डल अध्यक्ष भीष्म भद्र लवनिया ने की। समारोह के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता उ.प्र.मा.शि.संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व एम.एल.सी.ने पुरानी पेंशन की बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, वंचित तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण एवं वेतन भुगतान, शिक्षकों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा आदि मांगों को लेकर 15 जुलाई, 2023 को प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों में धरना/प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का एलान किया तथा 24 जून 2023 को वाराणसी में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की राज्य परिषद (ग्रीष्मकालीन) की बैठक आहूत किये जाने की घोषणा की ।


#माध्यमिक शिक्षक संघ : समारोह में प्रमुख रूप से अपर पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य जगवीर किशोर जैन पूर्व एमएलसी, इंद्रासन सिंह, रामेश्वर उपाध्याय, उत्तम कुमार शर्मा, प्रांतीय महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित आगरा व अलीगढ मण्डल के विभिन्न जनपदों के जिलाध्यक्ष एवं जिलामंत्री भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मण्डलीय मंत्री अजय शर्मा ने किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने विभिन्न जनपदों द्वारा जमा की गई सदस्यता पर हर्ष व्यक्त किया ।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech