Breaking News

bhilai news : गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं गुरुगोविंद सिंह स्टडी सर्कल का सिख विरसा कैम्प शुरू, अपनी संस्कृति सीख रहे बच्चे

  • समर कैम्प में भारत के विभिन्न शहरों से आये प्रशिक्षकों के माध्यम से बच्चे सिख रहत मर्यादा के अंतर्गत सीखेंगे गुरबाणी पढ़ना,लिखना,शब्द,कीर्तन,पर्सनालिटी डेवलपमेंट, कैरियर गाइडेंस के साथ गतका प्रशिक्षण से आत्मरक्षा का दिया जायेगा प्रशिक्षण
  • कैम्प में बालक,बालिकाओं के रहने की व्यवस्था अलग अलग है।एवं भोजन,चाय,नास्ते की व्यवस्था भी गुरुद्वारे कमेटी की ओर से की गई है।

भिलाई, 12 मई । गुरुद्वारा श्री गुरु अर्जन देवजी हाउसिंग बोर्ड,औद्योगिक क्षेत्र,भिलाई में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं गुरुगोविंद सिंह स्टडी सर्कल के संयुक्त तत्वावधान में दिनाँक 12 मई से से 14 मई तक तीन दिवसीय आवासीय एक अनोखे समर कैम्प का आयोजन #सिख विरसा कैम्प के नाम से किया जा रहा है। इसमें भिलाई,दुर्ग के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों के बच्चे भी शामिल हुए हैं।

bhilai news :यह समर कैम्प बिल्कुल निःशुल्क है।इस समर कैम्प में शामिल होने के पूर्व सभी बच्चों को पंजीयन होना आवश्यक है।पंजीयन होने के पश्चात सभी बच्चों की पहचान परिचय पत्र से की जा सकेगी।अपने विरसे की पहचान कराने वाले इस सिख विरसा कैंप में प्रशिक्षण देने हेतु भारत के विभिन्न शहरों से आये हुए प्रशिक्षक वीर गुरविंदर सिंग जी आसनसोल,वीर बलजिंदर पाल सिंग जी लखनऊ,वीर सुरेन्दर पाल सिंग जी भोपाल के साथ लुधियाना में 50 वर्ष पूर्व 1972 से संस्कृति को सहेजने वाले समूह गुरु गोविंद सिंग स्टडी सर्कल के संस्थापक मनमोहन सिंग सेनानी जी एवं छत्तीसगढ़ राज्य और सेंट्रल इंडिया के प्रभारी भी तीन दिन हाउसिंग बोर्ड गुरुद्वारे में रहेंगे।

 7 से 8 हजार कैम्प लगाये जा चुके हैं

bhilai camp news :इस संस्था द्वारा अब तक ऐसे 7 से 8 हजार कैम्प लगाये जा चुके हैं। इस वर्ष भी लगभग 100 से अधिक कैम्प देश भर में इस संस्था द्वारा लगाये जायेंगे। कैम्प में बालक,बालिकाओं के रहने की व्यवस्था अलग अलग है।एवं भोजन,चाय,नास्ते की व्यवस्था भी गुरुद्वारे कमेटी की ओर से की गई है। कैम्प की शुरुआत वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह के जयघोष के साथ कर आकाश में गुब्बारे छोड़कर निशानसाहेब जी को सम्मान प्रेषित कर की गई।

bhilai news  today :हाऊसिंग बोर्ड गुरुद्वारे के अध्यक्ष जसबीर सिंग सैनी ने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में मोबाइल के अत्यधिक उपयोग करने से वर्तमान में हर समाज के बच्चे अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं।जिससे वे अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं।

bhilai durg news : अभी गर्मी की छुट्टियों में एक अनोखे प्रयास से समाज के नौनिहालों को अपनी धार्मिक, सांस्कृतिक विरासत से जोड़े रखने के लिए यह आयोजन आयोजित किया गया है।जिससे बच्चों में देशभक्ति की भावना भी जागृत हो।इस आयोजन को सफल बनाने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं गुरु गोविंद सिंग स्टडी सर्कल के समस्त सदस्य तन मन धन से सेवा देकर सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech