Breaking News

CG education news : बिलासपुर की शिक्षिका ऊषा कोरी ने दिल्ली में बजाया अंगना म शिक्षा का डंका, प्रजेंटेशन देख दंग हुए एक्सपर्ट

  •  दिल्ली में  चार दिवसीय FLN वर्कशॉप आयोजित की जा रही है।

बिलासपुर, 12 मई । राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्‍वविद्यालय (National Institute of Educational Planning and Administration-नीपा) दिल्ली में  चार दिवसीय FLN वर्कशॉप आयोजित की जा रही है।

bilaspur news : नीपा (National Institute of Educational Planning and Administration) दिल्ली में 10 से 13 मई तक हो रहे इस आयोजन में  बिलासपुर की वरिष्ठ शिक्षिका उषा कोरी भी राज्य की टीम में शामिल होकर पहुंची हैं । इस FLN वर्कशॉप में ऊषा कोरी ने छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग की ओर से अंगना म शिक्षा एवं द्वारा किए गए नवाचार कठपुतली कला से शिक्षा कैसे दे रही हूं ? यह प्रेजेंटेशन देने का अवसर दिया गया। इस प्रजेंटेशन की खूब सराहना हुई।

CG education news : गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग स्कूल शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कई प्रकार के नवाचार कर रहा है।  इसमें शिक्षकों, बच्चों  की ट्रेनिंग, खेल – खेल  में शिक्षा सहित कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन सभी योजनाओं का असर यह है कि शिक्षा की गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रहा है । अंगना म शिक्षा से न केवल बच्चों को बच्चों को स्कूल लाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है बल्कि घर में भी पढ़ाई का माहौल बनाने के लिए उनके माता-पिता को भी स्कूलों से जोड़कर कार्यक्रमों में लाया जा रहा है।

 

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech