- सेवानिवृत्त होने के दिन ही सभी विभागीय कार्यवाही को पूर्ण कर शिक्षिका को दिया गया पूर्णता प्रमाण पत्र
- बी ई ओ कार्यालय की इस अभिनव पहल की सराहना की जा रही है।
- शिक्षिका एवं उनके परिवार द्वारा कार्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
दुर्ग, 10 मई । campussamachar.com, बुधवार को सेवानिवृत्त होने वाली पूर्व माध्यमिक शाला तितुरडीह में पदस्थ उच्च वर्ग शिक्षिका सुनीता देशमुख जी का बिदाई समारोह आज 10 मई 2023 को दुर्ग बी ई ओ गोविंद साव जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।जिसमें बी ई ओ कार्यालय द्वारा सेवानिवृत्त होने के दिन ही समस्त विभागीय कार्यवाही को पूर्ण कर शिक्षिका को पूर्णता प्रमाण पत्र संयुक्त सहायक संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग के के शुक्ला जी के आतिथ्य में प्रेषित कर शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस तरह का आयोजन पहली बार किया गया है।
durg education news : इसके साथ ही सेवानिवृति के दिन ही विभाग द्वारा मिलने वाले समस्त लाभ एवं भुगतान के अंतर्गत पी एफ,ग्रेजुयुटी का भुगतान एवं पेंशन संबंधी कार्यवाही भी त्वरित रूप से की गई।जिससे शिक्षिका को समय पर पेंशन मिलना भी शुरू हो जाये।कार्यालय की इस अभिनव पहल पर शिक्षिका एवं उनके परिवार द्वारा कार्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
bhilai-durg news : बी ई ओ कार्यालय (BEO office) की इस अभिनव पहल की सराहना की जा रही है, क्योंकि इस पहल से कर्मचारियों को कार्यालय के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी।एवं भ्रष्टाचार को भी अंकुश लगेगा।एवं सेवानिवृत्ति के अवसर पर ही शिक्षक को ससम्मान अपनी जीवन की समस्त पूंजी बिना किसी अतिरिक्त परिश्रम के प्राप्त हो सकेगी।इस अभिनव पहल के आयोजन अवसर पर संयुक्त सहायक संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग के के शुक्ला जी,दुर्ग बी ई ओ गोविंद साव,ए बी ओ राजेश्वरी चंद्राकर, गुलाब देशमुख, कौशल देशमुख,सी ए सी संजय चन्द्राकर, युवराज बेलचंदन सहित बी ई ओ कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।