- बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती नगर लखनऊ में हुआ आयोजन
- बालिका विद्यालय में निकाय चुनाव में प्रतिभाग हेतु मतदाता जागरूकता अभियान
लखनऊ, 1 मई । campussamachar.com, बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती नगर लखनऊ (BALIKA VIDYALAYA INTER COLLEGE MOTINAGAR LUCKNOW.) अनवरत अपने सामाजिक और राष्ट्रीय सरोकार और बेटियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए तत्पर रहता है। यह विद्यालय बेटियों के माध्यम से उनके माता पिता और समाज को भी विभिन्न मुद्दों पर जागरूक करने के का बहुविधि प्रयास करता है। इसी क्रम में कोविड-19, स्वच्छता, संक्रामक रोगों से बचाव, सर्व शिक्षा अभियान की तरह ही विधानसभा या लोकसभा चुनाव में अनिवार्य भागीदारी हेतु जागरूकता भी यह विद्यालय अपना नैतिक दायित्व समझता और इसे क्रियान्वित करता है।
UP Nikay Chunav 2023 : निकाय चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विद्यालय (BALIKA VIDYALAYA INTER COLLEGE MOTINAGAR LUCKNOW.) की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र, समस्त शिक्षिकाओं, छात्राओं एवं कर्मचारियों द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे शत प्रतिशत मतदान संभव हो सके। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने सभी शिक्षिकाओं तथा छात्राओं के सहयोग से चुनाव के दृष्टिगत एक अभियान चला रखा है। इसके अंतर्गत उन सभी के द्वारा मतदाताओं से वोट डालने की अपील की जा रही है। उनके द्वारा शपथ ली जा रही है कि किसी का भी वोट डालने से छूटने नहीं पाए।
lucknow news : इसके साथ ही साथ मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदान के महत्व को बताते हुए बहुत सारे पोस्टर और स्लोगन तैयार करके छात्राएं निरंतर विद्यालय (BALIKA VIDYALAYA INTER COLLEGE MOTINAGAR LUCKNOW.) के आसपास लोगों से संपर्क कर उन्हें सजग कर रही हैं। साथ ही प्रधानाचार्य, शिक्षिकाएं तथा छात्राएं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाल रही है और मतदान के महत्व को स्पष्ट करने के लिए लघु नाटिका तैयार करके भी छात्राएं सबको सजग कर रही हैं और इन नाटकों को विद्यालय के विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप पर भी भेजा गया है, जिससे अधिक से अधिक घरों तक पहुंच कर मतदान के इस कार्य को सफल बनाया जा सके।
education news : विद्यालय (BALIKA VIDYALAYA INTER COLLEGE MOTINAGAR LUCKNOW.) की शिक्षिकाओं मंजुला यादव तथा प्रतिभा रानी के निर्देशन में छात्राओं ने इससे संबंधित एक गीत भी तैयार किया है और उसको भी घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें यह अपील की जा रही है कि मतदान के दिन सभी लोग वोट देने अवश्य जाएं।