- यह संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अंशु केडिया के निर्देशन में संपन्न हुए।
लखनऊ, 1 मई। campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स पी जी कॉलेज ( Khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow) में आज एक मई 2023 को आगामी नगर निकाय चुनावों से संबंधित मतदान एवं मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक मानव श्रृंखला निर्मित की गई।
UP Nikay Chunav 2023 : इस दौरान महाविद्यालय ( Khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow) की छात्राओं ने मत देने के महत्व एवं एक अच्छे नेतृत्व का चयन कर एक सक्षम एवम प्रभावी स्थानीय नगरीय शासन को निर्वाचित करने हेतु लोगो से अपील की।इसके लिए छात्राओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बनाए और इन्हें महाविद्यालय (Khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) के निकट सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित किया ।
UP Nikay Chunav 2023 : इसके अलावा “लोकतंत्र का भाग्य विधाता , होता है जागरूक मतदाता” जैसे स्लोगन लिख कर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया। इस जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय की 50 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के आयोजन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनीता यादव एवं डा. अनामिका सिंह के साथ डा. प्रियंका, डा.विजेता दीक्षित ,डा. शालिनी शुक्ला ने सहयोग प्रदान किया । यह संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय (Khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow) की प्राचार्या डॉ अंशु केडिया ( professor Anshu Kedia Principal Khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) के निर्देशन में संपन्न हुए।