- यह सभी कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अंशु केडिया के निर्देशन में संपन्न हुए।
लखनऊ, 29 अप्रैल। campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स पी जी कॉलेज (khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow) में आज 29 अप्रैल को एक हमारे शहर की संसद कैसी हो विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में 50 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया । सभी छात्राओं ने नेतृत्व की विशेषताओं के साथ उनका नेता कैसा हो इस बारे में अपने विचार रखे।
lucknow news : छात्राओं द्वारा परिचर्चा में कहा गया कि उन्हे एक ऐसा नेता चाहिए जो उनके क्षेत्र का विकास करे, बिजली, पानी सड़कों जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करे साथ ही सिर्फ मतदान के समय ही नही बल्कि चुनाव जीतने के बाद भी जनता से संपर्क कर उनकी समस्याओं को सुनकर उसका समाधान भी करे।
lucknow education news : इस कार्यक्रम के आयोजन में डॉ पूनम रानी भटनागर , डॉ ज्योत्शना पांडे ,डॉ स्नेह लता शिवहरे , डॉ रुचि यादव तथा डॉ विजेता दीक्षित ने सहयोग प्रदान किया । यह संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अंशु केडिया ( professor Anshu Kedia Principal Khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) के निर्देशन में संपन्न हुए।