Breaking News

bilaspur education news : जनपद प्राथमिक शाला जलसो में पांचवी के विद्यार्थियों को दी गई विदाई, छात्रों का डांस देख हर कोई हुआ मुरीद, देखें VIDEO

बिलासपुर, 28 अप्रैल ।  campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला जलसो में आज 28 अप्रैल को कक्षा – चौथी के बच्चों के द्वारा कक्षा -पांचवी के विद्यार्थियों का विदाई- समारोह आयोजित किया गया। सबसे पहले कक्षा -चौथी बच्चों ने अपने क्लास रुम को गुब्बारा, रील्स ,झालर के द्वारा सजाया गया।

campus news : कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के द्वारा की गई। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा गीत कविता नृत्य प्रस्तुत की गई विशेषकर लड़कियों के द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत की गई सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं के द्वारा पांचवी के बच्चों को भार दिया गया।

bilaspur education news : कार्यक्रम के अंत में प्रधान पाठिका निशा अवस्थी के द्वारा बच्चों को आशीर्वचन के साथ बच्चों को समझाइश देते हुए कहा आज के बच्चे भावी राष्ट्र का निर्माता होता है इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ अच्छे संस्कार भी होना आवश्यक है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा और साथ ही अपने छोटे भाई- बहनों जो 6 वर्ष के हैं उन्हें 16 जून को शाला में प्रवेश दिलाना है सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने बारी बारी से बच्चों को उद्बबोधन किया।

bilaspur news : बच्चों के लिए स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आस्था में खुशी का माहौल तो था पर वही सभी बच्चों को स्कूल से दूर होने का भी दुख था। सभी शिक्षक एवं बच्चे भावुक हो गए।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech