बिलासपुर, 28 अप्रैल । campussamachar.com, पदोन्नति की प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी से शिक्षकों को वंचित होना पड़ रहा है और अपनी समस्या लेकर जब विभागीय अधिकारियों के पास जा रहे हैं तो उनकी पीड़ा को सही ढंग से सुना तक नहीं जा रहा है । ऐसे में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Bilaspur teachers news : मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचने के बाद इस मामले में बिलासपुर के शिक्षा संभाग के संयुक्त संचालक ने अपने संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO)और सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इस पत्र में कहा गया है कि संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर को पदोन्नति से वंचित शिक्षकों से ऐसी शिकायत प्राप्त हो रही हैं कि उनका नाम पदोन्नति में छोड़ दिया गया है, कुछ ऐसे शिक्षक सीधे JD office में शिकायत करने आ रहे हैं , जिससे शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है यदि कोई शिक्षक संबंधित जिले में या ब्लॉक में पदोन्नति से वंचित हुआ है तो उनका वह अभ्यावेदन प्राप्त करें एवं सेवा पुस्तिका से मिलान करें, यदि दी गई तिथि के अंदर आ रहे हैं तो उनका प्रस्ताव अपने अभिमत सहित संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर को 1 सप्ताह के अंदर भेजना सुनिश्चित करें।
देखें आदेश-
दंडित होंगे गड़बड़ी करने वाले लिपिक
Bilaspur news संयुक्त संचालक के पत्र में यह भी कहा गया है कि 1 शिक्षकों की पदोन्नति 20 मई 2023 के बाद मई में ही संपन्न करते हुए उनको पत्र वरीयता आदेश दिनांक से दी जाएगी । संयुक्त संचालक (JD office ) ने निर्देशित किया है जो भी शिक्षक संबंधित जिला एवं विकास खंड से पदोन्नति से वंचित हो गए हैं एवं किन कारणों से वंचित हुए हैं और इसके लिए कौन जिम्मेदार है ? उसकी जिम्मेदारी तय करते हुए ऐसे लिपिक का नाम अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु अनुशंसा सहित संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर को उपलब्ध कराएं।
Bilaspur teachers news : संयुक्त संचालक ने इस बाबत संचालक लोक शिक्षण संचनालय इंद्रावती भवन रायपुर को भी सूचित किया है संयुक्त संचालक के बाद बिलासपुर संभाग में उन कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है लगातार शिक्षकों की पदोन्नति होने वाली सूची में न केवल गड़बड़ी कर रहे हैं बल्कि शिक्षकों को परेशान भी कर रहे की गड़बड़ी में तकनीकी त्रुटियों की ओर विभिन्न शिक्षक संगठनों और संबंधित शिक्षकों ने बार-बार शिक्षा अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन इसके बावजूद अंतिम वरिष्ठता सूची में न केवल शिक्षकों के नामों की पूर्ण किया गया बल्कि उन्हें अब पदोन्नति से वंचित होना पड़ रहा है और जब शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं उनकी बातों को अनसुना किया जा रहा है।
cgnews : यही बड़ा कारण है कि इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारियों के रूप को देखने के बाद संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर को इस तरह का पत्र लिखना पड़ा है साथ ही यह भी कहने के लिए मजबूर होना पड़ा कि शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में गड़बड़ी करने वाले लिपिकों को न केवल नाम भेजे जाएं बल्कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा करते हुए संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग विलास पद को पत्र भी भेजा जाए।