- संकुल केन्द्र सेमरताल की सभी शाालाओं में हुए सफल आयोजन
बिलासपुर, 25 अप्रैल। campussamachar.com, स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रदेश के शासकीय शालाओं में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम-3 में पढ़ई तिहार का आयोजन किया गया। शासकीय प्राथमिक शालाओं में बच्चों की माताओं को बुलाकर उन्हें शिक्षा का महत्व बताया गया है और विभिन गतिविधियों में उन्हें शामिल कर बच्चों को कैसे शिक्षा दी जाय ? यह भी सिखाया गया। आयोजनों में बच्चों और उनकी माताओं को काफी आनंद आया।माताओं ने शिक्षा विभाग की इस आयोजन के लिए सराहना भी की।
Bilaspur education news : बिलासपुर जिले के संकुल केन्द्र सेमरताल अंतर्गत आने वाली सभी प्राथमिक शालाओं में अंगना म शिक्षा तिहार का आयोजन किया गया। प्रधानपाठकों ने संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच और पंच सहित पाँच से छ:साल के बच्चों को बुलाया था। साथ ही गांव की महिला मंडल,समूह के सदस्यो एवं पालको को विशेष रुप से एक दिन पूर्व घर घर जाकर आमात्रित किया गया।
इस अवसर पर सभी स्कूलों में 9 कांऊटर बनाया गया जिसमें पठन सामाग्री रखा गया था। सर्व प्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना सरपंच गतौरी, नवगंवा नहरीभाठा के द्वारा किया गया। उद्बबोधन में प्रा शाला नवगंवा के प्रधान पाठक सी के महिलांगे ने अंगना म शिक्षा के बारे में बताया कि यह कार्यक्रम माताओं के लिए हैं, जो घर में ही बच्चों को नियमित रूप से कोई भी काम करते पढ़ाई करा सकते है।
घर में जो भी वस्तुएं हैं, उन्हीं से पढ़ाएं
Bilaspur news : शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा ने प्रा शाला सेमरताल, गतौरी,नहरीभाठा, भदौरियाखार में अवलोकन किया। इस दौरान माताओं से निवेदन करते हुए कहा कि माताए ही प्रथम गुरू होती हैं जो बच्चों को खाना,पहनना, चलना, बोलना सीखाती है, अंगना म शिक्षा तिहार इसी उद्देश्य के साथ कि यदि माताए अपने घर पर ही बच्चों को थोड़ा सा भी ध्यान देकर छोटे छोटे चीजो के माध्यम से बच्चो को सीखाना शुरू करें, तो बच्चे जल्द सीखने लगते है। छोटे बच्चे खुश होकर फल,आम,पपीता,आलु,केला,भांजी बर्तन पहचान फटाफट बता रहे थे। सभी को सल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
प्राथमिक शाला लोधीपारा
Bilaspur school news : इसी प्रकार प्राथमिक शाला लोधीपारा में अंगना म शिक्षा 3.0पढ़ई तिहार के आयोजन में माताओं द्वारा बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में घर की वस्तुओं से कैसे गतिविधियों को कराए पूर्व स्मार्ट माताओं द्वारा सफल संचालन किया गया। प्राथमिक शाला पेंडरवा में भी अंगना म शिक्षा के तहत सकारात्मक आयोजन कर माताओं को प्रेरित किया गया।
शासकीय प्राथमिक शाला हरदीपारा
Bilaspur today news : आज शासकीय प्राथमिक शाला हरदीपारा में अंगना में शिक्षा योजना के तहत पढ़ई तिहार का आयोजन किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी के बच्चे एवं उनकी माताएँ उक्त प्रशिक्षण में शामिल हुए। बच्चों के माताओं को ग्रीष्मकालीन अवकाश में घर में रहकर स्थानीय वस्तुओं से और काम करते-करते बच्चों को कैसे पढ़ाना है इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया और सभी माताओं को सहायक सामग्री (टी. एल. एम.) के द्वारा प्रशिक्षित किया गया ताकि माताएं घर में रहकर बच्चों को पढ़ाई करा सके ताकि शिक्षा की गुणवत्ता बनी रहे।
campus news : आज का कार्यक्रम योगेन्द्र कुमार गौरहा प्रधान पाठक के उपस्थिति में सानंद संपन्न हुआ। सुनिता राज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिव कुमारी मरकाम आंगनबाड़ी सहायिका तथा ए. एम. सी. के मातृ सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन श्रवण कुमार जगत सहायक शिक्षक के द्वारा किया गया तथा टंकेश्वर कुमार जगत सहायक शिक्षक के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्वल्पाहार के पश्चात समापन के घोषणा की गई।