Breaking News

Bilaspur education news : प्राथमिक शाला नवगवां में पढ़ई तिहार का आयोजन, माताओं को बच्चों की पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने दिया प्रशिक्षण

  • संस्था के प्रधान पाठक सीके महिलांगे के द्वारा उद्बोधन से प्रारंभ हुआ
  • बच्चों के ग्रुप बनाकर माताओं के द्वारा कैसे पढ़ाना हैं ? इस संबंध में उन्हें प्रशिक्षित किया गया।

बिलासपुर, 25 अप्रैल। campussamachar.com,  शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में आज  25 अप्रैल 2023 को अंगना में शिक्षा योजना के तहत पढ़ई तिहार का आयोजन किया गया । जिसमें आंगनबाड़ी बालवाड़ी और कक्षा पहली दूसरी के बच्चे के माताऐं उक्त प्रशिक्षण में शामिल हुए बच्चों के माताओं को ग्रीष्मकालीन अवकाश में घर में रहकर स्थानीय वस्तुओं से और काम करते करते घर में ही रहकर बच्चों को कैसे पढ़ाना है ? इस संबंध में प्रत्यक्ष रूप से प्रशिक्षण दिया गया और सभी माताओं को सहायक सामग्री TLM के द्वारा पढ़ा कर प्रशिक्षित किया गया ताकि माताएं अपने बच्चों को ग्रीष्मावकाश पर घर में रहकर बच्चों को पढ़ाई कराया जा सके और शिक्षा की गुणवत्ता जिससे बनी रहे।

Bilaspur news : आंगनबाड़ी के बच्चे और बालवाड़ी के बच्चे और नव प्रवेश होने वाले बच्चों के माताओं को प्रशिक्षित किया गया बच्चों को शाला आने के पूर्व घर में रहकर बच्चों को पढ़ाई के स्तर एवं कक्षा के अनुरूप बनाए रखने के लिए सतत माताओं निगरानी में अध्ययन अध्यापन कार्य संपादित करते रहें इस कार्य के लिए उन्हें प्रेरित किया गया ।

Bilaspur school news :कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया संस्था के प्रधान पाठक सीके महिलांगे के द्वारा उद्बोधन से प्रारंभ हुआ और माताओं के द्वारा गतिविधि आधारित शिक्षा कराई गई बच्चों के ग्रुप बनाकर माताओं के द्वारा कैसे पढ़ाना हैं इस संबंध में उन्हें प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन रीना पांडे सहायक शिक्षक के द्वारा किया गया।  अनीशा नूर सहायक शिक्षक के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्वल्पाहार वितरण किया गया कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech