लखनऊ, 21 अप्रैल। campussamachar.com, प्रदेश में लगातार बढ़ते तापमान, तेज धूप और बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी ने स्कूलों की टाइमिंग को संशोधित करते हुए एक नया आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार 24 अप्रैल 2023 से 12वीं तक के स्कूल सुबह 7.30 बजे से अधिकतम अपराह्न 12.30 बजे तक संचालित किए जाएंगे। इसके पहले 19 अप्रैल 2023 को जारी किए गए आदेश को भी अब इस नए आदेश के अनुपालन करने तक संशोधित किया गया है।
आज जारी आदेश के मुताबिक लखनऊ के 12वीं तक के यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएससी समेत सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूलों की टाइमिंग सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक निर्धारित की गई है। किसी भी स्कूल में अपराह्न 12.30 बजे तक कक्षाएं संचालित नहीं की जाएंगी।
school timing news : जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए इस आदेश के मद्देनजर अब 24 अप्रैल 2023 से स्कूलों शिक्षा टाइमिंग सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तय की गई है। गौरतलब है कि जिला अधिकारी की ओर से 19 अप्रैल 20२3 को गर्मी के मद्देनजर जारी की गई स्कूलों की टाइमिंग को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रदेशीय मंत्री और संगठन की लखनऊ टीम ने विरोध जताते हुए पत्र प्रेषित किया था और उन्होंने पत्र में मांग की थी कि स्कूलों की टाइमिंग शासनादेश के अनुसार ही होनी चाहिए।
देखें आदेश