- अब कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 तक चलेंगे। वहीं, कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक चलेंगे।
लखनऊ, 19 अप्रैल । आग उगलते मौसम में बच्चे तो क्या हर शख्स परेशान होने लगा है। सुबह से ही प्रचंड गर्मी पड़ने लगती है। बच्चों की परेशानी को देखते हुए राजधानी लखनऊ में स्कूलों की टाइमिंग बदल गई है।
lucknow education news : इस संबंध में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि सभी बोर्डों से संबन्धित कक्षा एक से आठ तक के स्कूल दोपहर 12.30 तक चलेंगे। इस प्रकार आदेश के बाद कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 तक चलेंगे। वहीं, कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक चलेंगे।
School timing change : आदेश के अनुसार जिलाधिकारी का यह आदेश जिले के सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय और अन्य बोर्ड के विद्यालयों के लिए लागू होगा।