- बैचेज शुरू करने से पहले 7 days फ्री क्लासेस 25 अप्रैल से 1 मई तक संचालित किए जाएंगे ।
बिलासपुर, 19 अप्रैल । campussamachar.com, वेस्टर्न डांस क्लासेस की ओर से बिलासपुर में समर कैंप का आयोजन करने की तैयारियां बड़े जोर शोर से चल रही है। कैंप के आयोजक प्रमोद जायसवाल ने बताया इस बार समर कैंप कुल 8 बैचेज में किया जाएगा। उन्होंने बताया बैचेज शुरू करने से पहले 7 days फ्री क्लासेस 25 अप्रैल से 1 मई तक संचालित किए जाएंगे ।
bilaspur education news : इसके बाद 1 may 2023 से क्रमश : बैचेज का आयोजन किया जाएगा। इनमें पहला बैच सुबह 7:00 से 8:00 तक क्षेत्र और डांस का होगा जबकि 222 सुबह 8:00 से 9:00 तक फिटनेस और डांस क्लास के लिए होंगे, यह तीनों बैच एडल्ट के लिए होंगे जबकि बच्चों के लिए शाम 5:00 बजे से 6:00 बजे तक और 6:00 से 7:00 तक डांस क्लासेज होंगे ।
bilaspur news : प्रमोद जायसवाल ने बताया शाम 7:00 बजे से 8:00 बजे तक एडल्ट के लिए डांस और फिटनेस बैचेज होंगे और इसके तुरंत बाद 8:00 से 9:00 बजे तक भी डांस और फिटनेस के बैचेज एडल्ट लिए होंगे। उन्होंने बताया कि रेगुलर कक्षाएं भी डांस के लिए प्रतिदिन शाम को 5:00 से 10:00 तक और फिटनेस बैचेज के लिए मॉर्निंग में सुबह 7:00 से 9:00 तक संचालित की जाएंगी । उन्हें बताया कि वेस्टर्न डांस क्लासेस मगरपारा रोड नियर एलआईसी ऑफिस बिलासपुर में यह समर कैंप का आयोजन किया जाएगा।