- शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला सेमरताल की छात्राएं बड़ी प्रतिभावान
बिलासपुर, 19अप्रैल । campussamachar.com, शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला सेमरताल में आज 19 अप्रैल 2023 को हस्त कला के अंतर्गत छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार की कला कृतियां बना कर स्कूल में लायी गईं।
छात्रायेँ परीक्षा के खत्म होने के उपरांत स्कूल परिसर में ही प्रतिदिन नये नये सामग्री बनाना सीख रही हैं। इसी क्रम में आज बहुत ही आकर्षक और सुन्दर घर, गुड्डा- गुड़िया की मूर्तियाँ,थर्मा कोल व गत्ते की मदद बनाया है।
bilaspur education news : शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा, प्रधान पाठक रामकुमार मानिकपुरी, प्रदीप कुमार मुखर्जी,सुरेश कुमार दुबे,शिप्रा आश्ना लहरी,अनिता बोरकर,कांति सिंगरौल ने छात्राओ का उत्साहवर्धन व शुभकानाए दी । संस्था के सभी शिक्षकों ने कबाड़ से जुगाड़ के तहत शैक्षिक सामाग्री निर्माण एवं सजावट की सामग्री बनाकर स्कूल को सुंदर सजाने को प्रेरित किया। सभी छात्राएं उत्साहित व प्रसन्न दिखीं।