लखनऊ, 17 अप्रैल। समाजवादी पार्टी ने लखनऊ नगर निगम चुनाव के लिए पार्षद प्रत्याशियों घोषणा कर दी है। पार्टी मंथन करने के बाद यह सूची जारी की है। हालांकि कल ही व्यक्तिगत रूप से सभी को बता दिया गया था और आज सूची सार्वजनिक कि गई । सूची में कई नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं। कई चर्चित पुराने चेहरों पर भरोसा इसलिए किया गया है कि वह बेहद जिताऊ कैंडिडेट हैं और पिछले कई टर्म से लगातार पार्षद के चुनाव जीत रहे हैं ।
उल्लेखनीय है कि पार्टी ने सूची सार्वजनिक करने से पहले कल ही सभी उम्मीदवारों को बता दिया था ताकि वे बिना किसी विरोध के नामांकन दाखिल कर सकें । यह खास रणनीति के तहत किया गया । पार्टी ने कई सीटों पर नए चेहरे उतारकर भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देने की रणनीति अपनाई है।