Breaking News

CG admission news : नवोदय, एकलव्य और प्रयास में प्रवेश के लिए इन तिथियों में होंगी परीक्षाएं, जानें और जरूरी डिटेल

 

  • नवोदय विद्यालय के कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा 29 अप्रैल को

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 अप्रैल .campussamachar.com,  भारत सरकार द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को सुबह 11.30 से 1.30 बजे आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक है।

https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/AdminCard/AdminCard

अथवा
https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में लगभग 28 जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित है। जवाहर नवोदय विद्यालय का उद्देश्य मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभाशाली बच्चों को उनके परिवार की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों की परवाह किए बिना अच्छी गुणवत्ता वाली आधुनिक शिक्षा प्रदान करना – जिसमें संस्कृति का एक मजबूत घटक, मूल्यों का समावेश, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, साहसिक गतिविधियाँ और शारीरिक शिक्षा प्रदान करना है।

  • प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9 में प्रवेश के लिए परीक्षा 30 अप्रैल को

राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय योजना (संशोधित) छत्तीसगढ़ सरकार के आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित है। प्रदेश के अधिसूचित, आदिवासी उप योजना और नक्सल पीडि़त/प्रभावित क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल(पीएमटी) और इंजीनियरिंग (पीईटी, जेई) की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए कोचिंग के माध्यम से तैयारी कराई जाती है। रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, कांकेर, कोरबा,दुर्ग और जशपुर में संचालित बालक बालिकाओं के प्रयास विद्यालयों के कक्षा 9 में प्रवेश के लिए रविवार 30 अप्रैल 2023 को परीक्षा आयोजित की गई है।
यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी। वेबसाइट दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी। वेबसाइटhttp://www.tribal.cg.gov.in/  (ट्राइबल डॉट एनआईसी डॉट इन) से प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पूर्व वर्षों 2018 से 2022 तक के प्रश्नपत्रों को भी वेबसाइट में अपलोड किया गया है।

  • एकलव्य आवासीय विद्यालय के कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा 23 अप्रैल को

भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय और छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग से अनुसूचित जनजाति समुदाय के बच्चों के शिक्षा के लिए राज्य में 74 आवासीय विद्यालय संचालित है। एकलव्य आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 23 अप्रैल 2023 दिन रविवार को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र ऑनलाईन आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट http://eklavya.cg.nic.in/ से डाउनलोड किया जा सकता है। इन आवासीय विद्यालयों में अनुसूचित जनजाति के बालक बालिकाओं को कक्षा 6 से 12 तक अंग्रेजी माध्यम में निशुल्क शिक्षा दी जाती है। विद्यार्थियों को छात्रवृति, ड्रेस, पुस्तक सहित अन्य सुविधा भी प्रदान की जाती है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech