Breaking News

Up Nikay Chunav : भाजपा ने लखनऊ नगर निगम के 110 वार्डों के उम्मीदवारों की सूची जारी की, देखें किसे कहाँ से मिला टिकट


लखनऊ. 16 अप्रैल. भारतीय जनता पार्टी ने आज लखनऊ , गोरखपुर और प्रयागराज, वाराणसी समेत कई नगर निगमों के लिए पार्षद के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। यह सूची भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी के हस्ताक्षर से जारी की गई है। इसके साथ ही ८ जिलों ीनगर पालिका प्रत्याशियों भी सूची जारी कर दी गई है।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से कई दिनों तक मंथन करने के बाद यह सूची जारी की गई है। टिकट लेने के लिए दावेदारों की काफी भीड़ पार्टी कार्यालयों और नेताओं के चक्कर काट रही थी लेकिन आज से सूची जारी होना शुरू हो गया है।

Up Nikay Chunav : सूची में नाम आते ह जहां उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं, तो वहीं टिकट न मिलने से मायूस अभी भी पैरवी इस उम्मीद से कर रहे हैं कि शायद कहीं कुछ बदलाव हो जाय लेकिन जिस तरह से भाजपा ने उम्मीदवारों के चयन के बाद सूची जारी की है, उससे उम्मीदवारों की सूची में बदलाव की गुंजाइश कुछ कम नजर आ रही है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव दो चरणों में होने जा रहे हैं।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech