Breaking News

माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट : 54 वें अधिवेशन में पुरानी पेंशन बहाली और चिकित्सा सुविधा की मांग उठी, कई प्रस्ताव पास

  • भ्रष्टाचार को संज्ञेय अपराध घोषित किए जाने तथा समस्याओं के निराकरण हेतु माध्यमिक शिक्षा जगत में भी सिटीजन चार्टर लागू करने की मांग की है।

लखनऊ, 16 अप्रैल. campussamachar.com,  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट )  के 54 वेंं प्रांतीय अधिवेशन में पुरानी पेंशन बहाली (OPS) एवं तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण कर माध्यमिक शिक्षा जगत में तदर्थ वाद हमेशा हमेशा के लिए समाप्त किए जाने सहित बिना किसी आदेश के विगत 9 महीने से तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान रोक दिए जाने संबंधी ज्वलंत मुद्दे छाए रहे। अधिवेशन में यूजीसी की तर्ज पर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा अनुदान आयोग गठित करने की जोरदार मांग की गई।

up teachers news : यह 54 वां प्रांतीय अधिवेशन एमपीपी आर्य कन्या इंटर कॉलेज बक्शी नगर गोरखपुर में आयोजित किया गया। अधिवेशन 11 से 15 अप्रैल के मध्य आयोजित किया गया। पांडेय गुट   के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सिंह को पुनः सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है तथा उन्हें अधिकृत किया गया कि वे संगठन के वरिष्ठ सहयोगियों के परामर्श से प्रदेश कार्यसमिति  की घोषणा करें।

#पांडेय गुट : अधिवेशन संपन्न होने के बाद लखनऊ लौटे माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) के प्रदेश संगठन प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। संगठन प्रवक्ता त्रिपाठी ने बताया कि अधिवेशन में प्रतिनिधियों ने शिक्षा जगत में बढ़ रहे खुलेआम भ्रष्टाचार संबंधी मुद्दे की ओर प्रमुखता से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान आकृष्ट किया।

माध्यमिक शिक्षक संघ : इस अधिवेशन में प्रदेश के 68 जनपदों के भारी संख्या में शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित हुए और सभी प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भ्रष्टाचार संबंधी मुद्दे को उठाते हुए कहा कि वर्तमान भ्रष्टाचार तो पहले से 3 से 4 गुना बढ़ गया है और आज हालात यह हो गई है कि अपने जायज कार्यों व हक के लिए शिक्षकों का आर्थिक व मानसिक उत्पीडऩ का शिकार होना पड़ रहा है।

lucknow education news : संगठन प्रवक्ता त्रिपाठी ने आगे बताया अधिवेशन में पारित एक प्रमुख प्रस्ताव में भ्रष्टाचार को संज्ञेय अपराध घोषित किए जाने तथा समयबद्ध समस्याओं के निराकरण हेतु माध्यमिक शिक्षा जगत में भी सिटीजन चार्टर लागू करने की मांग की है।


lucknow teachers news : संगठन प्रवक्ता त्रिपाठी ने बताया कि अधिवेशन में प्रस्ताव पारित कर शिक्षा जगत में आए दिन हो रहे प्रयोगवाद के चलते हो रहे बदलाव में गहरी चिंता व्यक्त की गई और इन बदलावों से निजात पाने के लिए यूजीसी के तर्ज पर माध्यमिक शिक्षा अनुदान आयोग (सेकेंडरी एजुकेशन कमीशन) बनाए जाने की मांग उठाई है। इसके साथ-साथ शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सा सुविधा , सामूहिक बीमा की कटौती एवं सीबीएसई के सापेक्ष यूपी बोर्ड में सभी पारिश्रमिक दरों में वृद्धि किए जाने की भी मांग की है। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में लिए गए सभी निर्णयों पर अमल किया जाएगा और इसके लिए आंदोलन की भी रणनीति बनाई जाएगी,इसके लिए संगठन की प्रांतीय कार्यसमिति जल्द ही आंदोलन की चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की घोषणा की जाएगी।

प्रदेश अध्यक्ष अमर नाथ सिंह घोषित करेंगे नई कार्यसमिति 

teachers news : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट )  के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सिंह को पुनः सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है तथा उन्हें अधिकृत किया गया कि वे संगठन के वरिष्ठ सहयोगियों के परामर्श से प्रदेश कार्यसमिति  की घोषणा करें।  इस अवसर पर  नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष  अमरनाथ सिंह ने कहा कि मैं 18 वर्षों से प्रदेश अध्यक्ष के रुप में कार्यरत हूं तथा आपको आश्वस्त करता हूं कि अगले सम्मेलन में आपको एक नया प्रदेश अध्यक्ष देकर कार्यमुक्त हो जाऊंगा।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech