बहराइच 14 अप्रैल । campussamachar.com, बहराइच जनपद अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता विचार मंच व किसान परिषद के संस्थापक अध्यक्ष रहे स्वर्गीय भगवान बक्श सेंगर की द्वितीय पुण्य तिथि के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अधिवक्ता सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर विष मुक्त खेती नशा मुक्त अभियान से जन जन को जोड़ने के संकल्प लिया गया।
Bahraich News : श्रद्धांजलि सभा में जनपद अधिवक्ता संघ अध्यक्ष गया प्रसाद मिश्र रूल ऑफ लॉ सोसायटी संरक्षक बाबू मैथलीशरण एडवोकेट , स्थाई लोक अदालत प्रभारी चेयरमैन अनिल त्रिपाठी , रूल ऑफ लॉ सोसायटी अवध क्षेत्र संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट , महामंत्री पुष्पांजलि मिश्र , पूर्व महामंत्री रामपाल शुक्ल , उपाध्यक्ष रमन कुमार सिंह , महामंत्री कैसरगंज बार पंकज श्रीवास्तव , समाजसेवी पुण्डरीक पाण्डेय , एम०पी सेंगर , पूर्व अध्यक्ष राम छबीले शुक्ल , पूर्व अध्यक्ष राम अचल सिंह सेंगर , उपाध्यक्ष करणवीर सिंह , पूर्व महामंत्री प्रमोद श्रीवास्तव , पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह चौहान , डॉ राजेश तिवारी , नंदन श्रीवास्तव। अधिवक्ता प्रियंका सिंह रघुवंशी व नगमा खान , समाजसेवी अर्जुन कुमार दिलीप जी , समाजसेवी मुकुंद जी शुक्ल , रत्नाकर सिंह, ऋषभ सिंह सेंगर , दीपांकर सिंह , रोचक यज्ञसैनी एडवोकेट , इन्द्रदेव त्रिपाठी एडवोकेट , सतीश श्रीवास्तव एडवोकेट प्रेम नाथ तिवारी , जय प्रकाश सिंह , रामजी बाजपेयी , सिद्धनाथ श्रीवास्तव , विद्याराम आदि ने स्वर्गीय बी०बी सिंह सेंगर को प्रख्यात कानूनविद , संविधान विशेषज्ञ विधिवेत्ता बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलकर स्वर्गीय सेंगर द्वारा विष मुक्त खेती नशामुक्त महाअभियान आंदोलन से जन-जन को जोड़ने का आवाहन किया तथा स्वर्गीय सेंगर की प्रतिमा को जनपद अधिवक्ता सभागार में स्थापित करने का प्रस्ताव रखा जिसे बार एसोसिएशन अध्यक्ष द्वारा स्वीकार किया गया।
Bahraich News in hindi : कार्यक्रम का संचालन रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष अनिल मिश्र एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश रमन प्रताप सिंह एडवोकेट ने किया। आयोजक आनंद सिंह सेंगर एडवोकेट ने बताया कि , स्वर्गीय बी०बी सिंह सेंगर द्वारा किसानों व अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए स्थापित मानदंडों को पूर्ण करने के लिए वृहद स्तर पर बहुउद्देश्यीय किसान चौपाल , चिकित्सा शिविर व जन जागरण चौपाल का आयोजन प्रस्तुति किया गया है।