Breaking News

Punjab National Bank : बैंक की 129वीं वर्षगांठ पर बिलासपुर में आयोजित मेडिकल कैंप में लोगों की हुई जांच, दवाइयाँ भी वितरित, देखें VIDEO

बिलासपुर, 12 अप्रैल। campussamachar.com,  देश के प्रथम स्वदेशी बैंक पंजाब नैशनल बैंक (PNB ) ने 128 सालों की निरंतर यात्रा जारी रखते हुए आज अपनी 129वी वर्षगांठ मना रहा हैं। इस अवसर पर बिलासपुर मंडल कार्यालय के द्वारा पीएनबी की दयालबंद शाखा में विशाल स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मंडल प्रमुख  मिलिंद खानखोजे ने केक काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर पीएनबी (PNB) पीएलपी के प्रमुख सौभाग्य बारीक, ललित अग्रवाल, सुनील कुमार, कामेश्वर, अशरफ अंसारी, निधि काम्बले, पार्थो घोष, प्रमोद कुर्रे, राजेश श्रीवास्तव,अशोक ठाकुर, विनय वर्मा, विभा सिंकू, नारायण, दोषण, अनूप, रतन सहित सेवानिवृत्त सुरेंद्र चावड़ा, सुनील श्रीवास्तव, सुकुमार विश्वास, बंसीलाल तथा सम्मानित ग्राहक श्री गणेश अग्रवाल, सुरजीत सिंह सलूजा, प्रकाश चंद्र शेरवानी सहित सैकड़ो की तादाद में सम्मानित ग्राहक बंधु उपस्थित थे।
pnb news : आज स्वास्थ्य शिविर में मित्तल पॉली क्लिनिक के ड़ॉ जी के मित्तल, आयुष डेंटल क्लिनिक के डॉ आयुष अग्रवाल, डॉ चन्द्रभान गेंदले द्वारा 74 लोगों के दाँतो की जांच, बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, पल्स, ऑक्सीजन लेबल की जांच कर दवाइयों का वितरण भी किया गया।

bilaspur latest news : मंडल प्रमुख मिलिंद खानखोजे ने बताया कि लाला लाजपतराय द्वारा स्थापित प्रथम स्वदेशी बैंक ने बटवारे के समय केवल पासबुक देखकर करोड़ो लोगों को भुगतान कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया था। आज स्थापना दिवस पर हम आम जनता को निःशुल्क जांच के साथ दवाई वितरण कर जनता के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। श्री सौभाग्य बारीक ने बताया कि पीएनबी रूपी गंगा में भारत बैंक लि.,यूनिवर्सल बैंक ऑफ इंडिया, इंडो कमर्शियल बैंक, हिंदुस्थान कमर्शियल बैंक, न्यू बैंक ऑफ इंडिया, नेडूलगड़ी बैंक, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स तथा यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया जैसे अनेको बैंक समाहित होते गए है।


कल 13 अप्रेल को दोपहर 2 बजे से मेडिकल कैंप

PNB news : आज के आयोजन पर आम जनता के रिस्पॉन्स व मांग पर कल 13 अप्रेल 2023 को दोपहर 2 बजे से सेंट्रल इंडिया के सुप्रसिद्ध स्पाइन व आर्थो सर्जन डॉ आशीष जायसवाल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ मिलन कुमार सतपथी, आयुष डेंटल क्लिनिक के दंत चिकित्सको डॉ आयुष अग्रवाल, डॉ चन्द्रभान गेंदले, डॉ अमित उपाध्याय, डॉ अरुणिमा अवस्थी द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा तथा दाँतो की जांच, बीपी, शुगर, पल्स, ऑक्सीजन लेबल, ईसीजी की निःशुल्क जांच की जाएगी। बैंकर्स क्लब बिलासपुर के समन्वयक ललित अग्रवाल ने पीएनबी के स्थापना दिवस पर आम जनता को बधाई देते हुये कल के शिविर का लाभ लेने का आग्रह किया है।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech