Breaking News

Bahraich News : विद्यार्थियों को प्राथमिक स्तर से ही शिक्षा के अलावा संस्कार देना जरूरी : बाबू मैथलीशरण एडवोकेट

बहराइच 12 अप्रैल , गायत्री बाल संस्कार शाला (सुफीपुरा सिविल लाइन) का स्थापना दिवस समारोह आज समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को दूर करने व नशामुक्त समाज बनाने के संकल्प के साथ धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्रबंधन के द्वारा उत्साही एवं प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन भी किया गया।

Bahraich Latest News  : गायत्री बाल संस्कार शाला प्रबंधन द्वारा आयोजित स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए संस्कार शाला संरक्षक रूल ऑफ लॉ सोसायटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबू मैथलीशरण एडवोकेट ने कहा कि विद्यार्थियों को प्राथमिक स्तर से ही शिक्षा के अलावा संस्कार दिया जाना आवश्यक है ताकि विद्यार्थी धनार्जन के अलावा समाज के अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भी प्रत्यक्ष सहभाग कर सके और समाज, परिवार व देश के नवनिर्माण में सहभागी बन सके।

up news : महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि , विद्यार्थियों में नशा का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है यह घातक है नशा पर पूर्ण नियंत्रण के लिए आवश्यक है कि , बच्चों एवं अभिभावकों को नशा से होने वाले प्रभावों के बारे में विस्तार बताया जाए।

UP news in hindi : रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष अनिल मिश्र एडवोकेट ने विद्यार्थियों के प्रतिभा की मुक्तकंठ से सराहना किया और संस्कार शाला के सर्वांगीण उत्थान के लिए जन सहभाग का आवाहन किया। संघ विचारक अर्जुन कुमार दिलीप जी ने विद्यालय संचालन के लिए प्रबंधन तन्त्र को साधुवाद दिया।

campus news : स्थायी लोक अदालत के चेयरमैन अनिल त्रिपाठी ने विद्यार्थियों में संस्कार को आत्मसात करने के लिए अभिभावकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी और विद्यार्थियों को भावी पीढ़ी का नायक बताया। इस परिचर्चा को महिला समाजसेविका निशा शर्मा तथा वरिष्ठ भाजपा नेत्री सोनी श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सोनी मोनी , चरणजीत कौर , मंजूषा , निर्मला सिंह , संगीता सिंह , आरधना गुप्ता , गरिमा सिंह ,मंजुला पाठक , सरिता वर्मा , स्मिता श्रीवास्तव , डॉ प्रियंका सिंह , विष्णु पाठक , समाजसेवी विमलेश जायसवाल ,व समाजसेवी आरपी बौद्ध , मिथलेश वर्मा , उमा वर्मा , आंशिका मिश्र , जूही , शिवा मिश्र व शीला श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री प्रबंध ट्रस्टी राम कुमार श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित रवि गुलशन ने भजन गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्कार शाला संचालिका श्रीमती रेखा श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए पुरुष्कार वितरण किया तथा अतिथियों को अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत किया।

#bahraichnews,  : समापन अवसर पर उपस्थित लोगों ने संस्कार शाला के चौमुखी विकास , सर्वांगीण उत्थान तथा नशा मुक्त समाज बनाने का सामूहिक संकल्प भी लिया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech