बिलासपुर, 11 अप्रैल। campussamachar.com, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की ओर से बैंक के 129वें स्थापना दिवस पर 12 अप्रेल व 13 अप्रेल को बिलासपुर में विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में लोगों का चिकित्सीय परीक्षण किया जाएगा। बैंक के मंडल प्रमुख मिलिंद खानखोजे ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुँच कर इसका लाभ उठाने की अपील की है। शिविर में निःशुल्क जांच : ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ऑक्सीजन लेबल, ईसीजी, दांतों की जांच व परामर्श दिया जाएगा।
यह है विवरण शिविर आयोजन का
दिनांक : 12 अप्रेल 2023
दिन : बुधवार
समय : सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक
स्थान : शा. का. दयालबंद, बिलासपुर
विशेषज्ञ : डॉ जी के मित्तल, एमडी
डॉ आयुष अग्रवाल, बीडीएस
डॉ चन्द्रभान गेंदले, एमडीएस
निःशुल्क जांच : ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, यूरिक एडिड, ऑक्सीजन लेबल, दांतों की जांच व परामर्श
दिनांक : 13 अप्रेल 2023
दिन : गुरुवार
समय : दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
स्थान : शा. का. बुधवारी, बिलासपुर
विशेषज्ञ : डॉ आशीष जायसवाल, अपोलो हॉस्पिटल्स के स्पाईन आर्थो सर्जन
डॉ मिलन सतपथी, अपोलो हॉस्पिटल्स के हृदयरोग विशेषज्ञ
डॉ आयुष अग्रवाल, बीडीएस, आयुष डेंटल क्लीनिक
डॉ चन्द्रभान गेंदले, एमडीएस
डॉ अमित उपाध्याय, दंत चिकित्सक