लखनऊ, 11 अप्रैल। campussamachar.com, राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र में आज स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ी सुविधा लोगों को मिलनी शुरू हो गई है। कसमंडी रोड नबीपनाह में बड़े स्कूल के सामने खुले इस हास्पिटल का नाम बुद्धा हॉस्पिटल है और इसके संस्थापक अश्वनी कुमार हैं जबकि संचालक – डॉ नरेश व अंकित कुमार हैं।
#बुद्धा हॉस्पिटल : कसमंडी रोड नबीपनाह , लखनऊ स्थित बुद्धा हॉस्पिटल का आज दोपहर में भव्य उदघाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माधवेन्द्र देव सिंह (राजा भैया कोठी माल) रहे। इस अवसर पर उन्होने हास्पिटल के संचालकों को शुभकामनायेँ दी और कहा इस हास्पिटल के खुलने से क्षेत्र के लोगों को अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी। अब लोगों को दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
lucknow news : कार्यक्रम में आयोजकों ने कहा उनका मुख्य उद्देश्य लोगों को सस्ती व सुलभ चिकित्सीय सेवाएँ प्रदान करना है। वे लंबे समय से क्षेत्र की लोगों की सेवा करने का सपना देख रहे थे और अब जाकर सपना पूरा हुआ तो बहुत खुशी हो रही है। उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में प्रयास यही होगा कि लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान कर सकें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक, जन प्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी लोगों ने हास्पिटल संचालकों को शुभकामनायें और आशीर्वाद प्रदान किया।