- CGBSE की परीक्षाओं की आंसरसीट के मूल्यांन कार्य का निरीक्षण करने बिलासपुर आए थे CGBSE सचिव वीके गोयल
- CGBSE के सचिव वीके गोयल ने ध्यानपूर्वक मंागे सुनने के बाद दिया निराकरण का आश्वासन
रायपुर/बिलासपुर. 11 अप्रैल। campussamachar.com, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा की आंसरसीट के मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण करने स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देश्यीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बिलासपुर पहुँचे माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE )के सचिव प्रोफेसर वी.के.गोयल से कई मुद्दों पर चर्चा की।
bilaspur education news :एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य एवं बिलासपुर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के अगुवाई में मूल्यांकन कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सभी प्रकार के पारिश्रमिक में वृद्धि किये जाने सहित अन्य विषयों पर माँग पत्र सौंपा और मांगों पर चर्चा की। #CGBSE सचिव वीके गोयल ने इन सभी मांगों पर विचार कर निराकरण करने का आश्वासन दिया।
bilaspur teachers news : एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य एवं बिलासपुर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने #CGBSE सचिव वीके गोयल को बताया कि 2018 के बाद मूल्यांकन कार्य के पारिश्रमिक सहित अन्य भत्तों में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है जबकि इस बीच दो बार परीक्षा शुल्क में वृद्धि की गई है। इतना ही नहीं कोरोना काल में भी विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क लिया गया है।
CGBSE 2023 Board Exams : पर्यावरण की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों से शुल्क लिया जाता है लेकिन उसके परीक्षा हेतु शिक्षकों को किसी प्रकार के पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया जाता । विद्यार्थियों के बायो डाटा में त्रुटि सुधार के लिए विद्यार्थियों से लिए जाने वाले 100 रुपये का शुल्क को उचित नहीं माना। इसके साथ ही साथ परीक्षा एवं प्रवेश संबंधी ऑन लाइन एन्ट्री सहित अन्य समस्यायों से सचिव महोदय को अवगत कराया गया ।
CGBSE news : एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य एवं बिलासपुर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि #CGBSE के सचिव वी.के .गोयल ने मांगों एवं समस्याओं पर चर्चा करते हुए उचित निराकरण का भरोसा दिया ।
bilaspur teachers news : इस अवसर पर मूल्यांकन केन्द्राधिकारी डॉ. आर.के.गौरहा एवं सहायक मूल्यांकन केन्द्राधिकारी एम.सी.राय की उपस्थिति एवं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव मनोज सनाढय एवं बिलासपुर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह की अगुआई में सचिव से चर्चा के समय जितेन्द्र खोपरागढ़े, राजेश तिवारी,के.के.तिवारी,मनीषा मिश्रा,अनामिका तिवारी,चिंताराम कश्यप,सुनील शर्मा,सुनील तिवारी,कौशल तिवारी सहित मुख्य परीक्षक,उप मुख्य परीक्षक,परीक्षक,प्राचार्य,व्याख्याता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । यह जानकारी संतोष सिंह जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बिलासपुर ने दी है।