- ग्राम करमतरा में नवीन हाई स्कूल भवन और आलकन्हार में नवीन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण
- ग्राम करमतरा में हायर सेकेण्डरी स्कूल उन्नयन और कन्या छात्रावास की घोषणा की
रायपुर, 8 अप्रैल। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने 7 अप्रैल को अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम करमतरा में 68 लाख 64 हजार रूपए की लागत से नवनिर्मित नवीन हाई स्कूल भवन तथा मोहला विकासखंड के ग्राम आलकन्हार में 1 करोड़ 11 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित नवीन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम करमतरा में हायर सेकेण्डरी स्कूल उन्नयन और कन्या छात्रावास की घोषणा की।
cg news in hindi : स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने नये स्कूल भवन बनने पर सभी को बधाई देते कहा कि किसी क्षेत्र में स्कूल खोलना सौभाग्य की बात होती है, लेकिन स्कूल भवन बनना परम सौभाग्य की बात होती है। आप सभी वनांचल क्षेत्रों में यहां के बच्चों का भविष्य गढ़ रहे हैं वह सराहनीय कार्य है। यहां के बच्चे ने प्रयास, एकलव्य, नवोदय, नीट जैसी परीक्षाओं में सफलता पाई है।
#campussamachar, : स्कूल शिक्षा डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि राज्य ने स्कूल एवं शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है। प्रदेश में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल ( Swami Atmanand English Medium School ) संचालित किया गया। वर्तमान में लगभग 279 में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित है। जिससे हर वर्ग के बच्चों को समान शिक्षा मिल रही है। प्रत्येक विकासखण्ड में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल ( Swami Atmanand English Medium School ) खोला गया है। वहां अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम से पढ़ाई हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 101 नए आत्मानंद ( Swami Atmanand English Medium School ) खुलेंगे। शिक्षा आज के समय में सबसे बड़ा हथियार है।
school news : इस मौके पर मंत्री डॉ. टेकाम ने नवोदय, प्रयास, एकलव्य एवं नीट की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मान पत्र वितरित किया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राचार्य, प्रधानपाठक एवं शिक्षकों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग तेज कुंवर नेताम, सदस्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड संजय जैन, जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र मसिया, अध्यक्ष जनपद पंचायत कुमारी जुरेशिया, जिला प्रशासन के अधिकारी, सरपंच सुमन लाल गांवरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक, स्कूली बच्चे एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।