Breaking News

bahraich news : 9 अप्रैल को नव गईंया (साहनपुरवा) कैसरगंज में चिकित्सा शिविर, 1000 मरीजों की होगी जांच और मिलेगा परामर्श

  • राजकीय मेडिकल कॉलेज बहराइच , जिला चिकित्सालय बहराइच व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से सम्बद्ध विशेषज्ञ चिकित्सक व नेशनल मेडिकल ऑर्गनाइजेशन से सम्बद्ध ह्रदय , नेत्र , हड्डी , नाक-कान-गला विशेषज्ञों की टीम सहभाग करेगी।

8 अप्रैल,  बहराइच। महामना मालवीय मिशन (अवध) के तत्वावधान में 9 अप्रैल दिन रविवार को नव गईंया (साहनपुरवा) कैसरगंज में संगठन के तत्वावधान में बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर का आयोजित किया गया है। आयोजित चिकित्सा शिविर (medical camp) में राजकीय मेडिकल कॉलेज बहराइच , जिला चिकित्सालय बहराइच व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से सम्बद्ध विशेषज्ञ चिकित्सक व नेशनल मेडिकल ऑर्गनाइजेशन से सम्बद्ध ह्रदय , नेत्र , हड्डी , नाक-कान-गला विशेषज्ञों की टीम सहभाग करेगी।

#bahraichnews,  : आयोजक मालवीय मिशन अध्यक्ष बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट , वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर दिवाकर मिश्र , उपाध्यक्ष डॉ० कपिल शुक्ल व प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष भगवान दीन मिश्र ने बताया कि , कैसरगंज परिक्षेत्र के शोषित , दलित वंचित , उपेक्षित , वृद्ध बालक व अशक्त महिलाओं के बेहतर इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक व वरिष्ठ परामर्श दाता चिकित्सकों की टीम चिकित्सकीय परीक्षण के अलावा निःशुल्क ओषधियाँ भी उपलब्ध करवाएगी। स्थानीय समाजसेवी जय चंद सोनी पत्रकार व समाजसेवी सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि , आयोजित चिकित्सा शिविर में स्थानीय लगभग एक हजार मरीजों के चिकित्सकीय परीक्षण उपचार की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। आयोजित चिकित्सा शिविर दिन भर चलेगा ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech