Breaking News

धर्म – समाज : भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव समारोह – श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 15 से 21 अप्रैल 2023 तक ठाकुरगंज में

लखनऊ, 8 अप्रैल । भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव समारोह के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।  15 अप्रैल से 21 अप्रैल 2023 तक यह आयोजन प्रतिदिन होगा । समापन 22 अप्रैल को हवन व भंडारा के साथ होगा।  कथा स्थल भगवान श्री परशुराम जी मंदिर परिसर बाबा गोमती दास स्थल रानी लक्ष्मीबाई तिराहा घास मंडी ठाकुरगंज लखनऊ निर्धारित किया गया है।

कथा आचार्य प्रवर पंडित अरविंद जी महाराज वृंदावन धाम करेंगे और कथा प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से शुरू होगी । कार्यक्रम के आयोजक एडवोकेट अनुराग पांडे निवर्तमान पार्षद,  अध्यक्ष भारतीय’ ब्राह्मण महासभा एव राष्ट्रीय  युवा प्रभारी बहमसागर  महासंघ और पार्षद गीता पांडे की ओर से इस बाबत व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं और लोगों से इस कार्यक्रम में कथा श्रवण करने की अपील की गई है

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech