कवर्धा, 08 अप्रैल । campussamachar.com, जवाहर नवोदय विद्यालय (JNVST Admission 2023 ) के कक्षा 6वीं वर्ष 23-24 शैक्षणिक सत्र में प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को आयोजिय होगी। प्रचार्य श्री प्रभाकर झा ने बताया कि जिस विद्यार्थी ने कक्षा पांचवीं में जनवरी / फरवरी साल 2023 में जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठी में प्रवेश के लिए फार्म भरे थे उनका परीक्षा तिथि निर्धारित की गई है। परीक्षा की तिथि : 29 अप्रैल , 2023 को परीक्षा का समय सुबह 11:30 से 1:30 बजे निर्धारित है।पेपर आफलाइन मोड़ में होगा। जो प्रवेश पत्र पर परीक्षा केंद्र का नाम दिया गया उसी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र लेकर जाना होगा। परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक
https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/AdminCard/AdminCard अपने फार्म का रजिस्ट्रेशन नंबर भी प्राप्त कर सकते हैं। लिंक https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ChildernPrint/findRegistrationno किसी भी प्रकार की सहायता के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य से मोबाइल न० -+91-9479690490, कंप्यूटर शिक्षक मो-+91-7898252582 संपर्क किया जा सकता है।
Tags #campussamachar #CG admission #JNVST Admission admission news campussamachar.com JNVST Admission 2023 kawardha news Navodaya Vidyalaya admission raipur latest news
Check Also
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन