बिलासपुर, 06 अप्रैल । campussamachar.com, आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी (ITI Koni Bilaspur )में 10 अप्रैल को सुबह 9 बजे से अप्रेंटिसशीप मेला का आयोजन किया जाएगा। आयोजित मेले में बिलासपुर जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से विद्युतकार, फिटर, मैकेनिक ट्रेक्टर, डीजल मैकेनिक, वेल्डर एवं कोपा (टेली के साथ) व्यवसाय के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने समस्त दस्तावेजों के साथ शामिल हो सकते हैं।
bilaspur news : अधिक जानकारी के लिए आईटीआई कोनी (ITI Koni Bilaspur ) में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते है।