Breaking News

bahraich news : कृषि क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं तलाशने व उत्पादन बढ़ाने ले लिए गोष्ठी व किसान संवाद चौपाल आयोजित

बहराइच 6 अप्रैल । campussamachar.com,  कृषि क्षेत्र में रोजगारपरक संभावनाओं को तलाशने व उत्पादकता को बढ़ावा देने तथा उत्पादित अनाज को स्थानीय स्तर पर प्रसंस्कृत कार्य किये जाने के लिए विकासखंड तेजवापुर बिराइहिम डीह ग्राम पंचायत स्थित पंचायत संसाधन केंद्र में सिटी ग्रुप कृषि संस्था के तत्वावधान में किसान गोष्ठी व किसान संवाद चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे स्थानीय किसानों के अलावा कृषि से जुड़े तमाम विभागों ने सहभागिता कर किसानों से नई तकनीक व वैज्ञानिक आधारित किसानी , पशुपालन , मत्स्यपालन , मशरूम उत्पादन का आवाहन किया।

up news in hindi : आयोजित कृषि चौपाल को संबोधित करते हुए निदेशक उद्यान डॉ राघुवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा  बहराइच जनपद की भूमि कृषि उत्पादन के लिए उर्वरकता परक है , उन्होंने कहा कि कम्पनी के माध्यम से जनपद के चिन्हित किसानों द्वारा उत्पादित माल को कम्पनी उचित दर पर खरीदने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी इससे किसानों में उत्पादन विक्रय को लेकर होने वाले आशंका और असुरक्षा से मुक्ति मिलेगी। पूर्व अपर निदेशक प्रसार (कृषि) आनंद त्रिपाठी ने कहा कि  कम्पनी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर मॉडल डेयरी , मधुमक्खी पालन , मछली पालन व मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए परियोजनाओं का चयन कर उन्हें अतिशीघ्र धरातल पर लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कम्पनी प्रोजेक्ट की स्थापना से लेकर माल विक्रय तक का अनुबंध कर रही है।

#bahraichnews, मत्स्य विभाग के पूर्व निदेशक विजय प्रताप सिंह ने कहा कि , बहराइच जिले में मत्स्य पालन की असीम संभावनाएं है कम्पनी द्वारा चयनित किसानों को उन्नतशील प्रजाति के मत्स्य बीज व तकनीकी पैकेज के द्वारा विक्रय व्यवस्था की बहुआयामी व्यवस्था बनाई गई है। प्रगतिशील कृषक शक्ति भूषण त्रिपाठी ने गौ आधारित प्राकृतिक खेती पर जोर दिया।

#kheti kisani उद्यान निरीक्षक लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि , कम्पनी द्वारा मधुमक्खी पालन और मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में चलाए जा रहे कार्यक्रमों को उद्यान विभाग से जोड़कर और अधिक मजबूती के साथ संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि , चयनित कृषकों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर हर संभव सहयोग किया जाएगा ताकि किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें और जनपद को कृषि क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर ला सके। कार्यक्रम का संचालन कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव श्रीवास्तव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रगतिशील कृषक प्रदीप कुमार सिंह ने किया।

#bahraichnews : कंपनी के महाप्रबंधक ने प्रगतिशील किसान लाल बहादुर तिवारी , प्रदीप सिंह , आलोक शुक्ल , संजीव श्रीवास्तव , ए के पाण्डेय , ओंकार नाथ गुप्त , देव राज जायसवाल , पंकज साहू आदि को अंगवस्त्रम देकर सम्मनित किया। समापन अवसर पर महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में उपस्थित किसानों को विषमुक्त खेती व नशामुक्त गांव महाअभियान से जोड़ने का संकल्प दिलाया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech