लखनऊ, 6 अप्रैल. campussamachar.com, पुरानी पेंशन (OPS )की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे एनएमओपीएस और अटेवा के आंदोलन को लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ Lucknow University Teachers Association (LUTA) में समर्थन देने की घोषणा की है. लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (Lucknow University Teachers Association (LUTA) के अध्यक्ष डॉ विनीत कुमार वर्मा और महामंत्री डॉक्टर राजेंद्र कुमार वर्मा ने अटेवा के अध्यक्ष विजय कुमार बंधु को समर्थन पत्र भेजकर आंदोलन को संगठन का पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है
lucknow university news : आज भेजे गए समर्थन पत्र में अध्यक्ष डॉ विनीत कुमार वर्मा और महामंत्री डॉ राजेंद्र कुमार वर्मा ने लिखा है कि अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के द्वारा दिनांक 2 अप्रैल 2023 को निर्गत पत्र के मद्देनजर अटेवा NMOPS द्वारा देश के कर्मचारियों व शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली हेतु चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हैं। इस आंदोलन में 16 अप्रैल 20२3 को पेंशन संवैधानिक मार्च, nps निजीकरण भारत छोड़ो रथ यात्रा 21 जून 2023 और एक अगस्त से 9 अगस्त सांसदों के द्वार घंटी बजाओ तथा 1 अक्टूबर २०23 को नई दिल्ली में पेंशन शंखनाद रैली आदि सभी कार्यक्रम का लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ Lucknow University Teachers Association (LUTA) पूरे मनोयोग से सहयोग एवं समर्थन करता है।
campus news : लूटा लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University Teachers ) के सभी शिक्षकों को आह्वान करता है कि अटेवा एनएमओपीएस द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों को सफल बनाएं और पुरानी पेंशन बहाली में अपना योगदान करें . लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (Lucknow University Teachers Association (LUTA) द्वारा सामाजिक सुरक्षा हेतु पुरानी पेंशन बहाली तथा निजीकरण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा करता है और आपके संघर्ष को सलाम करता है