अब तक राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों को 49.64 करोड़ से अधिक टीके की डोज दी गई
नई दिल्ली. कोरोना महामारी (COVID-19) पर प्रहार जारी है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी भी 3.14 करोड़ से अधिक खुराक टीकाकरण के लिए उपलब्ध हैं। केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है। कोविड-19 टीके की व्यापक उपलब्धता से जुड़ा नया चरण 21 जून, 2021 से शुरू हुआ है। टीकाकरण अभियान को टीकों की उपलब्धता बढ़ाकर और राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के लिए टीकों की अग्रिम उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए तेज किया गया है। इससे राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को अपनी योजना तैयार करने और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को युक्तिसंगत बनाने में मदद मिलेगी।
भारत सरकार इस राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड के टीके मुफ्त उपलब्ध कराकर उनकी मदद कर रही है। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के सार्वभौमिकरण के नए चरण में केंद्र सरकार देश में टीका विनिर्माताओं द्वारा उत्पादित 75 प्रतिशत टीकों की खरीदारी कर राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को आपूर्ति (मुफ्त) कर रही है।
राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को सभी स्रोतों से अब तक टीके की 49.64 करोड़ (49,64,98,050)खुराक प्रदान की जा चुकी है और 9,84,610 खुराक पाइपलाइन में हैं। राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी भी 3.14 करोड़ से अधिक (3,14,34,654)खुराक शेष है जिनका प्रयोग होना अभी बाकी है।