- लखनऊ क्षेत्र के सभी कालेजों शिक्षकों के ए जी पी/ए सी पी एवं अन्य एरियर तथा डी ए के एरियर के भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है ।
लखनऊ , 31 मार्च । campussamachar.com, लखनऊ क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय (RHEO lucknow) के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयो के ए जी पी/ए सी पी एवं अन्य एरियर तथा डी ए के एरियर के भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है । 30 मार्च 2023को अवशेष बिलो की जांच का कार्य पूर्ण हो गया है एवं सभी बिल आज 31 मार्च को अपने अपने जिलो के कोषागार में जमा हो जायेंगे ।
लुआक्टा के अध्यक्ष डाक्टर मनोज पांडे ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि-
1- लुआक्टा के प्रयास से डी एस एन उन्नाव के 3 साथियो के अविधिक वेतन कटौती का विरोध किया गया था, जिसके कारण प्रबंधतन्त्र को बाध्य होकर वेतन कटौती का आदेश वापस लेना पड़ा था, एवं वेतन निर्गत हुआ । आज 30 मार्च 23 को अवशेष एरियर के भुगतान का कार्य संपादित हो गया ।
2- लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोण्डा के साथियो का भी एरियर का कार्य पूर्ण हो गया ।
3–लखनऊ जिले के बी एस एन वी महाविद्यालय,खुन खुन जी महाविद्यालय के साथियों का ए जी पी/ए सी पी तथा डी ए एरियर, कृष्ण देवी गर्ल्स कॉलेज का डी ए एरियर एवं जय नारायन महाविद्यालय (KKC lucknow)के दूसरे चरण में प्रोन्नति शिक्षक साथियो के ए जी पी के भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण हो गई ।
4–रायबरेली के बैसवारा महाविद्यालय एवं लखीमपुर के आर्य कन्या महाविद्यालय के एरियर भुगतान की प्रक्रिया भी सम्पन्न हो गई ।
इनका रहा प्रयास
लुआक्टा के प्रयासों से अवशेष धनराशि के भुगतान की प्रक्रिया आज पूर्ण हो गई । इस कार्य को पूर्ण कराने के लिए डॉ बिजेंद्र जी जिला महामंत्री रायबरेली, और प्राचार्य डा शैलेन्द्र जी बैसवारा डिग्री कालेज,लालगंज रायबरेली, लुआक्टा अध्यक्ष डा मनोज पांडेय, महामंत्री डा अंशु केडिया, उपाध्यक्ष डा तिर्मल सिह क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होकर यह कार्य को कराया। संगठन का दावा है कि अब अब क्षेत्रीय कार्यालय में कोई बिल पेंडिंग नही है।